trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02315516
Home >>Jyotish UP

Aaj Ka Rashifal: कुंभ समेत इन चार राशियों को बिजनेस और प्रेम में मिल सकता है धोखा, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal 1st July 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 1 जुलाई दिन सोमवार है.   

Advertisement
Dainik Rashifal (फाइल फोटो)
Dainik Rashifal (फाइल फोटो)
Zee News Desk|Updated: Jul 01, 2024, 06:15 AM IST
Share

Aaj Ka Rashifal 1st July 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 1st July 2024, सोमवार है. ये दिन शिव जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)- आज का दिन अच्छा रहेगा. सामाजिक कार्य करने का मौका मिलेगा, लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. दोस्तों के बीच कुछ मनमुटाव हो सकता है. कोई पुराना रिश्ता टूटने की कगार पर है, आपको संभालना होगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. मन धार्मिक कार्यों में लगेगा. साहस और पराक्रम में आज वृद्धि होगी. 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)- आज आपके सम्मान में वृद्धि होगी. धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. लड़ाई झगड़े से दूर रहें. कानूनी पेंज बढ़ सकता है. परिवार के सदस्य के साथ समय बीतेगा. जीवनसाथी के साथ बातचीत कर परेशानी दूर करें. संतान के करियर को लेकर चिंतित रह सकते हैं. सेहत के प्रति सतर्क रहें. 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)- आज का दिन सामान्य बीतने वाला है.  नौकरीवाले लोग साथियों के साथ मेलजोलबढ़ाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ हो सकती है. निर्णय जल्दबाजी में नहीं लें. हार हो रही हो तो धैर्य बनाए रखें. संतान पक्ष की ओर से अच्छी सूचना मिल सकती है. सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सकता है.

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)- आज सावधान रखने की जरूरत है. ऑफिस में कोई गड़बड़ी होने से बचना है. करियर को लेकर परेशान रहेगे. बातचीत करके समस्या को दूर करें. कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. ढील बिल्कुल न दें. व्यापार कर रहे लोग व्यस्त हो सकते हैं. परिवार में आपका मान बढ़ेगा. शुभं सुचना सुनने मिल सकती है.

और पढ़ें- Pitru Paksha 2024 Date: कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष 2024? नोट करें डेट और 16 श्राद्ध की सटीक तिथियां

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)- आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. प्रतिष्ठा बढ़ेंगी. नौकरी पेशा के जातकों को अच्छा मुकाम हासिल होगा. व्यापार में निवेश करेंगे.दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा. कोई जरूरी जानकारी बाहरवालों शेयर ना करें. किसी घर मकान आदि को खरीदने का मौका हाथ से न जाने दें. 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)- आज का दिन पैसों को लेकर अच्छा रहने वाला है. सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है. ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पुराने मित्र से बहुत समय बाद मुलाकात होग. काम में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर ले जा सकते हैं. संतान पक्ष से शुभ सूचना मिलेगी. 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)- आज का दिन लाभदायक रहने वाला है. पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है.  पार्टनरशिप ना करें, बैंक, व्यक्ति आदि से यदि धन उधार लेने से बचें. घर का माहौल आज खुशनामा रहेगा. प्रेम संबंध को लेकर परेशान चल रहे थे, आज समस्या खत्म होगी. परिवार में किसी बड़े लाभ का समय है. 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)- आज का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को दूर करने का समय आ गया है. पुराने दोस्त को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. ऑफिस में काम से लोगों को आप आकर्षित करेंगे. अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें. 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)- आज का दिन उत्तम फलदायक रहने वाला है. घर या किसी जमीन या वाहन को खरीदने की तैयारी तेज हो सकती है. दाम्पत्य जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. भाई व बहनों से चल रही दूरी खत्म होगी. करियर में अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए अधिक मेहनत का फल जल्द मिलेगा.  

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)- आज ऊर्जावान महसूस करेंगें. पर्सनल बातें किसी दूसरे से शेयर करने से बचें. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा बीतेगा. मांगलिक उत्सव का आयोजन हो सकता है. नौकरी को लेकर परेशानी बढ़ सकती है.  सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. कुछ धन डूबा हुआ था, आज लौट सकता है. 

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)- आज का दिन किसी काम में आगे बढ़ने के लिए शुभ रहेगा. ऑफिस में कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखें. पुराने गलती से पर्दा  उठ सकता है. खर्चों को सीमित रखना होगा. आज आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी. प्रमोशन मिलने के कारण जगह बदलनी पड़ सकती है. घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)- आज का दिन चढ़ाव भरा रहने वाला है. है. छात्रों की पढ़ाई लिखाई में समस्या आ सकती है. पिताजी का शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है. सोच विचार कर बात करें, नहीं तो बात खराब हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें पेट संबंधित समस्या दूसर करने की जरूरत है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Read More
{}{}