Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर ज्ञान व विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा करने से छात्रों को शुभ फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं सरस्वती की पूजा में क्या करें व क्या न करें.
बसंत पंचमी पर करें और क्या नहीं आइए जान लें.
बसंत पंचमी तिथि पर सफेद या पीले रंग के वस्त्र पहनकर माता सरस्वती की पूजा अवश्य करें.
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को भोग के रूप में बेसन के लड्डू, सोन पापड़ी आदि अर्पित करें.
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती को दिन आम का बौर व चमेली के फूल चढ़ाएं, माता को पीले रंग के फूल अर्पित करें, माता प्रसन्न होंगी.
बसंत पंचमी के दिन छात्र गरीब व जरूरतमंद लोगों को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री जैसे कॉपी, किताब, पेन दान करें.
कला से जुड़े लोग बसंत पंचमी के दिन अपने क्षेत्र के उपकरण की पूजा अर्चना करें.
बसंत पंचमी के दिन क्या ना करें
बसंत पंचमी के दिन भूलवश भी लाल, नीले या काले रंग के वस्त्र धारण न करें.
बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों को कतई न काटें. इस दिन से बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है. गरीब व जरूरतमंद लोगों का अपमान न करें.
बसंत पंचमी के दिन तामसिक भोजन, मांस-मदिरा आदि का सेवन कतई न करें.
माता सरस्वती को समर्पित इस दिन पर मन में किसी के लिए भी नकारात्मक विचार न लाएं.