trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02031917
Home >>Jyotish UP

Manik Gemstone Benefits: रत्नों का राजा माणिक असल में बना देता है राजा, जानें किसे नहीं धारण करना चाहिए

Ruby Gemstone Benefits: माणिक रत्न को धारण करने से व्यक्ति के मन में बुरे ख्याल नहीं आते हैं. इससे व्यक्ति को कई तरह के लाभ ले पाता है. आइए इस रत्न के बारे में विस्तार से जानें.

Advertisement
Manik Gemstone Benefits
Manik Gemstone Benefits
Padma Shree Shubham|Updated: Dec 28, 2023, 07:36 AM IST
Share

Manik Gemstone Benefits: माणिक रत्नों का राजा कहा गया है. इसके सौंदर्य मूल्य के और भौतिक व आध्यात्मिक गुण इसको कीमती बनाते हैं. इसको धारण करने वाला धनवान और शक्तिशाली होता जाता है. माणिक पत्थर को धारण करने से अनेक लाभ होते हैं. वैसे इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि कौन लोग इसे धारण करने और कौन लोग इस रत्न को गलती से भी न पहने.  मेष राशि के लोगों के लिए माणिक रत्न का लाल रंग ठीक साबित होता है. इस राशि के जातक के उग्र स्वभाव से रत्न बिल्कुल मेल खाता है. मेष राशि के जातक साहसी व निडर पाए गए हैं ऐसे में अगर वो माणिक रत्न धारण करते हैं तो उनके मजबूत स्वभाव को रत्न बनाए रखता है. जातक के मन में उठने वाला संदेह या डर खत्म होता है और काम में सफलता के साथ ही समाज में प्रसिद्धि भी मिलती रहती है. 

माणिक रत्न पहनने के लाभ जान लेते हैं. 

माणिक रत्न के हैं अनेक लाभ
माणिक रत्न जातक के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में बढ़ेत्तरी करता है. व्यक्ति के नेतृत्व शक्ति को बढ़ाता है. 
जातक अगर आधिकारी पद तक पहुंचने की चाह रखता है या प्रबंधन वाले काम से जुड़ना चाहता है तो माणिक धारण करना शुभ होता है.
माणिक रत्न पहनने से व्यक्ति गतिशील शक्तियों के साथ ही रचनात्मक, बौद्धिक कौशल व संचार कौशल में आगे रहता है. 

सूर्य से है माणिक रत्न का संबंध 
माणिक रत्न सूर्य से संबंधित है, इसको धारण करने से जातक का सूर्य ग्रह मजबूत होने लगता है.
माणिक रत्न की अंगूठी धारण करने से जातक के सम्मान में हर दिन वृद्धि होती जाती है. 
इस रत्म को पहनने से अंदर आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है, जिससे कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति होती है।

कौन लोग माणिक रत्न से रहें दूर 
माणिक रत्न मिथुन, कन्या, तुला, मकर व कुंभ राशि के जातकों को कतई धारण नहीं करना चाहिए. लोहे, तेल या कोयले से संबंधित काम करने वालों को इस रत्न से दूर रहना चाहिए. इन जातकों को माणिक रत्न धारण करना अशुभ परिणाम दे सकता है.

और पढ़ें- Gemstones:राहु के अशुभ प्रभावों का नाश करता है गोमेद रत्न, जानें कौन कर सकते हैं धारण

Read More
{}{}