trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02550638
Home >>Jyotish UP

Varshik Rashifal 2025: नए साल में किसका चमकेगा भाग्य, किसकी बढ़ेगी चिंता... जानें मेष से मीन तक 2025 का वार्षिक राशिफल

Varshik Rashifal 2025: दिसंबर का महीना चल रहा है. यह महीना 2024 का आखिरी महीना है. ऐसे में अब 2025 का आगाज होने वाला है. 2025 में कई ग्रह गोचर करेंगे. जिससे सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नया साल सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है?

Advertisement
Horoscope 2025
Horoscope 2025
Pooja Singh|Updated: Dec 09, 2024, 02:08 PM IST
Share

Horoscope 2025: दिसंबर के साथ ही 2024 खत्म हो जाएगा. फिर नए साल का आगाज होगा. 2025 में कई ग्रह गोचर करने वाले हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो साल 2024 में पूरी तरह से शनि का प्रभाव रहा. अपनी मूल त्रिकोणराशि कुंभ में 30 साल बाद प्रवेश करने वाले न्याय के देवता शनिदेव अब कुंभ राशि से विदा होंगे. इसके बाद मार्च 2025 में देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. जाहिर है 2023 से 2024 तक शनि की वजह से पूरी दुनिया के साथ हर जातक का जीवन प्रभावित रहा. अच्छे और बुरे दोनों ही फल प्राप्त होते रहे. 

खास तौर पर यह साल कुंभ, मकर, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती और ढैया का प्रभाव रहने से ना सिर्फ उथल-पुथल वाला रहा, बल्कि कई बड़े परिवर्तन भी हुआ. राहु-केतु और देवगुरु बृहस्पति के गोचर का भी प्रभाव साल भर देखने को मिला. इधर, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक बदलावों के बीच पारिवारिक और निजी जीवन को बदलने वाला भी रहा. अब लोग जानना चाहते हैं कि सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहने वाला है?

मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए जनवरी का महीना अंत में ज्यादा लाभ और उन्नति देने वाला है. महत्वपूर्ण कार्यों में आने वाली बाधाएं कम होंगी. नए साल में नई चुनौतियों के साथ ही कई अवसर भी मिलेंगे. दूसरी छमाही में राजनीति या काम के दबाव से सतर्क रहना होगा. विवाहित जातकों के लिए साल की पहली छमाही अच्छी रहेगी, लेकिन बाद में गलतफहमियों से बचने के लिए संवाद बेहतर बनाना होगा.  आर्थिक तौर पर नियंत्रित खर्च और विवेकपूर्ण निवेश आपके लिए अच्छा होगा. आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए नया साल परिवर्तन और अवसर लेकर आने वाला है. करियर और व्यवसाय में नई जिम्मेदारियां और प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. व्यवसायियों को साल के अंत में लाभ मिलेगा. विवाहित जीवन में स्थिरता रहेगी. वहीं, अविवाहित नए रिश्ते में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं. पहले छह महीने में खर्च बढ़ आ सकता है, लेकिन साल के अंत में वित्तीय लाभ मिलेगा. मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें.  

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए नया साल कुछ अच्छा फल देने वाला है. आपके साहस और पराक्रम में उन्नति होगी. करियर और व्यवसाय की दिशा में आपके प्रयासों की सराहना होगी. लव लाइफ में रिश्तों में गहराई और स्थिरता आएगी. आर्थिक तौर पर आय के नए स्रोत बन सकते हैं. योग और ध्यान लाभकारी रहेगा.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातक के लिए साल शुभ फल दायक रहेगा. अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. साल के अंत में टकराव से बचें. लव लाइफ में रिश्तों में सुधार होगा, लेकिन विवाहित जातकों को भावनात्मक समझ विकसित करनी होगी. सट्टेबाजी से बचें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए नया साल उन्नति और लाभ कारक रहने वाला है. इस दौरान आपको सम्मान की प्राप्ति होने की भी संभावना है. लव लाइफ में स्थिरता आएगी, लेकिन भावनाओं को व्यक्त करने में रुकावट आ सकती है. आय में वृद्धि होगी. खर्च और बचत का संतुलन बनाए रखें. इस साल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचें.  

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए नया साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आप अपने पराक्रम से अपने कार्यक्षेत्र में सुधार करने में सफल होंगे. ऑफिस की राजनीति से बचें. मेहनत का फल मिलेगा. विवाहित जीवन में सामंजस्य रहेगा. अविवाहित जातक नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. निवेश के लिए यह समय सही है. व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें. 
 
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए नया साल सफलताएं लेकर के आने वाला है, लेकिन उसके पहले आपको थोड़ा संघर्ष भी करना होगा. करियर के क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. तकनीकी और रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. लव लाइफ में स्थिरता आएगी, लेकिन धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा. फिजूलखर्ची से बचें और बजट बनाकर चलें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
   
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए नया साल सुख देने वाला और लाभदायी रहेगा. लंबे समय से चली जा रही समस्याओं का समाधान हो सकता है. नई नौकरी या प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं. लव लाइफ में कुछ असमंजस रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे स्थिरता आएगी. आर्थिक तौर पर आय में वृद्धि होगी, लेकिन निवेश के फैसले सोच-समझकर लें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए फिटनेस पर ध्यान दें.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों को नए साल में कुछ अच्छे समाचार सुनने को मिलेगा. आपके घर में भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. नई परियोजनाओं में सफलता मिलेगी. खुद को साबित करने के अवसर मिलेंगे. विवाहित जीवन में सामंजस्य रहेगा. अविवाहित जातक नई शुरुआत के लिए तैयार रहें. निवेश के लिए अच्छा समय है. फिजूलखर्ची से बचें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित आहार अपनाएं.    

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए नया साल थोड़ा कठिनाई वाला रह सकता है. अधिक भावुकता में आकर किसी पर आंख बंद कर के विश्वास ना करें. करियर में नई ऊंचाईयों को छूने के मौके मिलेंगे. विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल है. नए रिश्तों में धैर्य और समझदारी जरूरी है. इस साल आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखें और तनाव से दूर रहें. 

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2025 अधिकांश रूप से शुभ ही रहेगा. पिछले समय से चली आ रही कुछ दिक्कतें दूर हो सकती हैं. करियर और व्यवसाय में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. अविवाहित जातकों के लिए नए रिश्ते की संभावना है. इस साल आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत हैं. बचत पर ध्यान दें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या अपनाएं.  
 
मीन राशि (Pisces) 
मीन राशि वालों के लिए साल 2025 सकारात्मक रहेगा. ऐसी संभावना ग्रह नक्षत्र की चाल बता रही है. इस साल की शुरुआत लाभकारी से होगी. करियर में नई परियोजनाओं में सफलता मिलेगी. लव लाइफ के लिए ये साल अच्छा रहने वाला है. रिश्तों में स्थिरता और भावनात्मक समझ बढ़ेगी. फिजूरखर्ची पर नियंत्रण रखते हुए निवेश करें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए ध्यान और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.  

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

यह भी पढ़ें: Somwar Ke Upay: सोमवार को करें गन्ने के रस का ये उपाय, महादेव पूरी करेंगे हर मनोकामना

Read More
{}{}