trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02873297
Home >>Religion UP

Raksha bandhan 2025: उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन की धूम, भाई की कलाई पर बहनें बांध रही राखी, सीएम योगी ने दी की बधाई

Raksha Bandhan 2025: आज रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन बहनें अपने भाईयों को उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.  बदले में भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देते हैं.

Advertisement
Raksha bandhan 2025
Raksha bandhan 2025
Preeti Chauhan|Updated: Aug 09, 2025, 08:19 AM IST
Share

Raksha Bandhan 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को सावन पूर्णिमा के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. आज बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र की भी कामना कर रही हैं. इस बार का ये प्यार भरा त्योहार और भी खास है, क्योंकि इस साल सालों बाद भद्रा का कोई साया नहीं है.  सीएम योगी ने प्रदेश वासियों  को रक्षाबंधन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।

सीएम योगी ने X पर किया पोस्ट 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, शुभ मुहूर्त शनिवार सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो गया और दोपहर 1.24 पर समाप्त हो जाएगा. यानी राखी बांधने के लिए 7 घंटे 37 मिनट का समय रहने वाला है. लेकिन ध्यान रहे कि इस बीच राहु काल भी पड़ने वाला है. 

रक्षाबंधन के दिन राहुकाल का समय
बता दें कि राहु काल सुबह 8.50 से 10.29 तक रहेगा. इस समय राखी नहीं बांधी जाएगी. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, राहुकाल के दौरान राखी बांधना और किसी भी शुभ कार्य को करना उचित नहीं माना जाता है.

भाई की बैठने की दिशा
रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए.भाई को सिर रुमाल से ढ़कना चाहिए.भाई की दाहिने हाथ की कलाई में राखी बांधना शुभ होता है। 

 

Read More
{}{}