trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02807601
Home >>अलीगढ़

Raksha Bandhan 2025 Date: 8 या 9 अगस्त.. यूपी में कब मनाया जाएगा रक्षा बंधन? पंडित जी ने बता दी ये सटीक तारीख, जानें तिथि-शुभ योग-शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है. इस दिन भाई अपने बहन को वचन के साथ-साथ कोई वस्तु या फिर पैसा उपहार स्वरूप भेंट करते हैं. आइए जानते हैं कि यूपी में कब राखी का ये बड़ा त्योहार मनाया जाएगा.

Advertisement
Raksha Bandhan 2025 kab hai
Raksha Bandhan 2025 kab hai
Preeti Chauhan|Updated: Jun 30, 2025, 10:30 AM IST
Share

Raksha Bandhan 2025 Date: रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के पावन प्रेम का एक अटूट बंधन है.  भाई-बहन के विश्वास और प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. बहनें साल भर इस पर्व का इंतजार करती हैं और इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी आयु की कामना करती हैं. भाई बदले में बहनों को रक्षा कवच का वचन देते हैं.  जानें यूपी में रक्षाबंधन 2025 में  कब मनाया जाएगा, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है और रक्षा बांधने की विधि क्या है.

कब है रक्षा बंधन 2025 का पर्व?
साल 2025 के रक्षा बंधन की खास बात यह है कि इस बार भद्रा का साया नहीं रहने वाला है क्योंकि भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है.हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का पर्व सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यानी इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा. अलीगढ़ के पंड़ित धनेश जवाहर ने राखी की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में बताया है.

रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त 2025-rakhi bandhne ka sahi samay 
पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 08 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरु होगी और पूर्णिमा तिथि समापन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.
राखी बांधने की कुल अवधि- 7 घंटे 37 मिनट की है. 
उदिया तिथि को मानते हुए रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा.

राखी बांधने की विधि -Rakhi bandhne ki Vidhi 
सबसे पहले एक थाली लें और उसमें रोली, अक्षत, राखी, मिठाई और दीपक रखें.  आप अपने भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें. भाई की आरती करें और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करें. भाई को मिठाई खिलाएं. 

रक्षा बंधन मंत्र
जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधें तो यह मंत्र जरूर बोलें -
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
 अर्थ - जिस रक्षा सूत्र से महान बलशाली राजा बलि को बांधा गया था, उसी से मैं तुम्हें बांधती हूँ – यह रक्षा सूत्र तुम्हारी रक्षा करे।

रक्षा बंधन 2025 का शुभ योग - Auspicious Yoga of Raksha Bandhan 2025
इस दिन सौभाग्य और शोभन जैसे शुभ योग (shubh yog 2025) बन रहे हैं. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि नामक योग भी बन रहा है. इस शुभ योग रक्षा बंधन के धार्मिक कार्य करना बेहद शुभ माना गया है और ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और संपन्नता आती है.

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

Read More
{}{}