trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02581926
Home >>Religion UP

New Year 2025: अयोध्या-आगरा से लेकर काशी-मथुरा तक हाउसफुल, नए साल के पहले ही उमड़ा सैलाब, सड़कें जाम

New Year 2025: साल के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. अयोध्या, काशी, मथुरा और आगरा में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. नए साल पर काशी में 5 लाख श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं. होटल-लॉज सब हाउस फुल हो गए हैं. पढ़िए

Advertisement
New Year 2025
New Year 2025
Pooja Singh|Updated: Dec 31, 2024, 12:19 PM IST
Share

New Year 2025: नए साल पर यूपी के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. सुबह से ही अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, मिर्जापुर और हरिद्वार में भक्तों का तांता लगा हुआ है. काशी में पांच लाख श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे हैं. होटल-लॉज सब हाउस फुल हो गए हैं. वहीं, वाराणसी में सुबह आने वाली कुछ ट्रेन-बसों से 40 हजार पर्यटक काशी पहुंचे हैं. शहर में सुबह से ही वाहनों की कतारें नजर आई तो होटलों के बाहर भी पर्यटकों की भीड़ रही. काशी में नए साल पर पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. उधर, आगरा में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पूरी तैयारी की गई है. 

हनुमानगढ़ी में भक्तों का सैलाब
अयोध्या के हनुमानगढ़ी में पैर रखने की जगह नहीं है. साल के अंतिम दिन श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर प्रार्थना करने के लिए पहुंचे. सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्तों और पर्यटकों का सैलाब उमड़ा हुआ है. जिसकी वजह से 15 जनवरी तक के लिए अयोध्या और फैजाबाद के सभी होटल बुक हो गए हैं. दूसरी ओर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों के लिए ‘दर्शन’ का समय भी बढ़ा दिया है और अपेक्षित भीड़ को संभालने के लिए व्यापक व्यवस्था की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज 2 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करेंगे.

वाराणसी में पर्यटकों की भीड़
वाराणसी में नए साल के जश्न का उत्साह और पर्यटकों की आज बाढ़ आ गई है. सुबह आने वाली कुछ ट्रेन-बसों से 40 हजार पर्यटक काशी पहुंचे हैं. शहर में गाड़ियों की कतारें नजर आईं. वहीं, होटलों के बाहर भी पर्यटकों की भीड़ दिखी. काशी में नए साल पर पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ-कालभैरव समेत मंदिरों के रूट पर डायवर्जन किया गया है. 5 जोन और 45 ड्यूटी पॉइंट बनाकर 36 बैरियर लगाए गए हैं. कई सड़कों पर बैरिकेडिंग हुई है. नए साल पर काशी में 5 लाख श्रद्धालु-पर्यटक पहुंचे हैं. होटल-लॉज सब हाउस फुल हैं.

यह भी पढ़ें: Maa Vaishno Devi: नए साल पर वैष्णो देवी दर्शन को कटरा नहीं जा पा रहे? कानपुर समेत UP के इन तीन शहरों में करें मां के दर्शन

आगरा में कैसी है तैयारी?
नए साल के जश्न के लिए आगरा पूरी तरह तैयार है. आगरा पुलिस ने शहर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए 800 से ज्यादा आयोजन की अनुमति दी है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक ताज के दीदार के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किया है. इस जश्न पर पुलिस की नजर है. 100 प्वाइंट पर 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शाम 6 बजे से चेकिंग शुरू होगी.

मथुरा के मंदिरों में क्या है हाल?
न्यू ईयर पर लाखों श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि द्वारकाधीश मंदिर और बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए. 30 दिसंबर को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से मंदिरों के बाहर और अंदर भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ा. महिलाएं और बच्चे भीड़ में परेशान रहे. राधारानी मंदिर में भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भजन संध्या पर रोक लगा दी.

उपद्रव करने वालों की खैर नहीं
सेलिब्रेशन के दौरान उपद्रव करने वालों की खैर नहीं है. यूपी पुलिस इन उपद्रवियों से निपटने की पूरी तैयारी में है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ताकि किसी भी अराजकता को रोका जा सके. यूपी डीजीपी ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि नए साल से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार होगी और हॉटस्पॉट को चिन्हित कर इन जगहों पर डिप्टी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. रविवार को ये निर्देश डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीआईजी और आईजी को दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Maa Vindhyavasini Dham: नए साल पर जाना है मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी देवी, दर्शन के समय और तरीके में ये बदलाव जरूर जान लें

Read More
{}{}