Weekly Vrat Tyohar List: वैशाख माह की अष्टमी तिथि से इस साल का मई का महीना शुरू हुआ. मई का पहला सप्ताह बीच चुका है ऐसे में आइए जानें कि इस महीने के दूसरे सप्ताह में कौन कौन से व्रत त्योहार और जयंती पड़ रही है ताकि पहले से ही हम इसके लिए अपनी तैयायां पूरी कर लें. हिन्दू पंचांग के अनुसार आइए देखें कि मई माह के दूसरे सप्ताह में व्रत त्योहार की लिस्ट.
06 मई 2024, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
व्रत मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) व्रत वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि यानी इस साल 6 मई 2024 को है. वैवाहिक जीवन में सुख, बिजनेस के साथ ही नौकरी में तरक्की के लिए इस दिन जातक व्रत का संकल्प कर सकते हैं साथ ही कुछ विशेष उपाय भी कर सकते हैं. जरुर करें. कहते हैं.
08 मई 202, बुधवार- वैशाख अमावस्या व्रत
Vaishakh Amavasya 2024 Date : हर माह में अमावस्या तिथि आती है जिसमें पितरों की आत्मा की शांति के लिए जातक तर्पण करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधान से पूजा करने के बारे में बताया गया है. इस सप्ताह के 08 मई 202, बुधवार को यह तिथि पड़ रही है.
10 मई 2024, शुक्रवार- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि (Akshaya Tritiya 2024 Time) को अक्षय तृतीया के रूप में मनाने का विधान है. इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. यह तिथि 10 मई की सुबह के छह बजे से शुरू हो रही है. रोहिणी नक्षत्र, गजकेसरी योग भी इस दिन बन रहा है. जोकि कुछ जातकों के लिए अति शुभ होने वाला है.
10 मई 2024 - परशुराम जयंती, परशुराम जी भगवान विष्णु के अवतार होने के साथ-साथ 08 चिरंजीवियों में से भी एक हैं। 10 मई, 2024 दिन शुक्रवार को रोहिणी व्रत है, इस व्रत को लगातार 3, 5 या फिर 7 साल तक करने का संकल्प लेने के बारे में बताया जाता है. इसके बाद रोहिणी व्रत का उद्यापन कर लिया जाता है. रोहिणी व्रत वाले दिन सुबह के समय उठ जाए और स्नान ध्यान कर व्रत का संकल्प करें और यहां से आगे की पूजा पाठ करें.
और पढ़ें- Narad Jayanti 2024: नारद मुनि के जन्म की रोचक कथा, पूर्वजन्म और श्राप से है संबंध
11 मई 2024, शनिवार- विनायक चतुर्थी व्रत हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि 11 मई, 2024 दिन शनिवार को एकदम प्रात: 02 बजकर 50 मिनट पर शुरू होने वाली है. वहीं, 12 मई, 2024 प्रात: 02 बजकर 03 मिनट पर यह खत्म हो रहा है.
12 मई 2024, रविवार- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस 12 मई 2024 - इस दिन अद्वैत वेदांत के समर्थक शंकराचार्य की जयंती मनाई जाती है. वैष्णव परम्परा के प्रणेता रामानुजाचार्य की भी इस दिन जयंती मनाई जाती है. महान कृष्ण भक्त सूरदास जी की भी इस जयंती मनाई जाती है.
12 मई 2024 - मई के दूसरे रविवार को हर साल भारत में मदर्स डे मनाने की परंपरा चली आ रही है. 2024 में यह दिन 12 मई को है. सभी मांओं के सम्मान में समर्पित यह दिन बहुत विशेष होने वाला है. माँ को उपहार, फूल, कार्ड के साथ ही अन्य प्यार भरे उपहार दिए जा सकते हैं.