trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02419457
Home >>Religion UP

Weekly Vrat Tyohar List : इस सप्ताह राधा अष्टमी और वामन जयंती समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Weekly Vrat Festivals List: इस सप्ताह के पहले दिन स्कंद षष्ठी है तो वहीं महिलाओं के प्रमुख त्योहार राधा अष्टमी सहित और भी कई व्रत त्योहार हैं. आइये जानते हैं इस सप्ताह कौन-कौन से व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. 

Advertisement
Weekly Vrat Tyohar List : इस सप्ताह राधा अष्टमी और वामन जयंती समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Sep 14, 2024, 04:37 PM IST
Share

Weekly Vrat Festivals List: 09 सितंबर से शुरू हो रहे इस सप्ताह स्कंद षष्ठी, राधा अष्टमी और ज्येष्ठ गौरी विसर्जन सहित  कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार हैं. आइये आपको विस्तार से बताते हैं 9 सितंबर से 15 सितंबर 2024 के बीच इस सप्ताह पड़ने वाले त्योहारों की तारीख, महत्व, और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.  

स्कंद षष्ठी (सोमवार, 09 सितंबर 2024)
स्कंद षष्ठी भगवान कार्तिकेय को समर्पित है. इस दिन व्रत रखकर भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से संतान सुख और रोगों से मुक्ति मिलती है

शुभ पूजा मुहूर्त: सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा.

ललिता सप्तमी (मंगलवार, 10 सितंबर 2024)
ललिता सप्तमी देवी ललिता को समर्पित पर्व है. इस दिन देवी माता की आराधना और व्रत से सौंदर्य, ऐश्वर्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
 
शुभ पूजा मुहूर्त: सुबह 09:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा.

राधा अष्टमी (बुधवार, 11 सितंबर 2024)
राधा अष्टमी को राधा जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन श्रद्धालु राधा-कृष्ण की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं.

शुभ पूजा मुहूर्त: सुबह 08:00 बजे से 10:15 बजे तक रहेगा. 

महालक्ष्मी व्रत आरंभ (बुधवार, 11 सितंबर 2024)
महालक्ष्मी व्रत देवी लक्ष्मी को समर्पित है, जो 16 दिनों तक चलता है. व्रत करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. 

शुभ पूजा मुहूर्त: शाम 05:30 बजे से 07:00 बजे तक रहेगा.

ज्येष्ठ गौरी विसर्जन (बृहस्पतिवार, 12 सितंबर 2024)
ज्येष्ठ गौरी विसर्जन के दिन गौरी पूजन का समापन होता है. महिलाएं इस दिन गौरी मां की मूर्ति का विसर्जन करती हैं.

शुभ विसर्जन मुहूर्त: सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तक

परिवर्तिनी एकादशी (शनिवार, 14 सितंबर 2024)
परिवर्तिनी एकादशी को वामन एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है. 

शुभ पूजा मुहूर्त: सुबह 06:30 बजे से 08:45 बजे तक है

वामन जयंती (रविवार, 15 सितंबर 2024)
वामन जयंती भगवान विष्णु के वामन अवतार के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. इस दिन व्रत और पूजा करने से धन, समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है.

शुभ पूजा मुहूर्त: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक है.

ये भी पढ़ें: सिंह समेत इन 3 राशियों के भाग्य में हर तरफ से आएगी खुशहाली, जानें कैसा रहेगा बाकी राशियों के जातकों का हाल

Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

Read More
{}{}