trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02671037
Home >>ऋषिकेश

जिस हर्षिल पहुंचे PM मोदी वहां बसी है जन्नत, 'उत्तराखंड के स्विट्जरलैंड' में सनराइज का रोमांच, शांति-सुकून सब मिलेगा

Harsil valley tourist place: उत्तराखंड में वैसे तो घूमने की बहुत सी जगहें हैं लेकिन हर्षिल वैली का खूबसूरत नजारा देखने लायक बनता है. इसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. आइए जानते हैं यहां किन जगहों पर घूम सकते हैं.

Advertisement
Harsil valley tourist place
Harsil valley tourist place
Shailjakant Mishra|Updated: Mar 06, 2025, 12:09 PM IST
Share

Harsil valley: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. यहां उनका उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में कार्यक्रम है. टूरिज्म के लिहाज से देखें तो उत्तराखंड की यह जगह  हिडन प्लेस जैसी है. यहां की खूबसूरत हर्षिल वैली आपको दीवाना बना देगी. राजधानी देहरादून से इसकी दूरी करीब 2 सौ किलोमीटर है. जहां कई खूबसूरत जगहें हैं. जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

कहां है हर्षिल?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर्षिल स्थित है. हर्षिल को उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. बर्फबारी के बाद इसकी खूबसूरती स्विट्जरलैंड जैसी नजर आती है. उत्तरकाशी से इसकी दूरी 78 किलोमीटर और  गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान से 30 किमी है. इसकी गिनती हिमालय में भागीरथी नदी के किनारे बसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में होती है. नेशनल हाईवे-34 पर गोत्री के हिन्दू तीर्थ स्थल के मार्ग पर पड़ता है. हर्षिल वैली में अगर आपको घूमने जाने का मन है तो आइए जानते हैं, किन जगहों को एक्स्प्लोर करना बिल्कुल भी न भूलें.

हर्षिल वैली में घूमने के लिए जगह
1- लामा टॉप - उगते हुए सूरज को देखना पसंद है तो यह जगह आपके लिए ही है. यहां का नजारा जन्नत से कम नहीं है.  यहां के सनराइज प्वाइंट से पूरी हर्षिल वैली का शानदार नजारा दिखाई देता है. यहां आने के लिए पहाड़ी चढ़ना होगा.

2- गरतांग गली
यहां के 11 हजार फीट की ऊंचाई पर गरतांग गली की सीढ़ियां इंजीनियरिंग का नायाब नमूना हैं. जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ जाते हैं. पहाड़ों की चट्टानों के बीच बना लकड़ी का यह ऐतिहासिक पुल 150 साल पुराना है.  बताया जाता है यह ब्रिज भारत और तिब्बत के बीच व्यापार का माध्यम था.

3. गंगोत्री धाम
चार धामों में से एक गंगोत्री भी इसी जगह पर स्थित है, जो मां गंगा को समर्पित है. हर्षिल से इसकी दूरी केवल 25 किलोमीटर है. नदी के किनारे स्थित ये मंदिर जिनता पवित्र है उतना ही खूबसूरत भी है.

4. गांव का मजा
अगर आप गांव घूमना चाहते हैं तो यहां के धराली और मुखवास गांव घूम सकते हैं. शोरशराबे से हटकर यहां आपको शांति मिलेगी. साथ ही पहाड़ की जिंदगी को करीब से देखने का मौका मिलेगा. यहां होम स्टे मिल जाएंगे. लोकल पहाडी खाने का भी मजा ले सकते हैं.

कैसे पहुंच सकते हैं हर्षिल
हर्षिल जाने के लिए ट्रेन, फ्लाइट, बस और कैब से भी जा सकते हैं. फ्लाइट से जाने के लिए यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है. यहां से आप टैक्सी ले सकते हैं.  ट्रेन से ऋषिकेश पहुंचकर टैक्सी या बस पकड़ सकते हैं. बस से आपको देहरादून या ऋषिकेश पहुंचना होगा. यहां से उत्तरकाशी के लिए टैक्सी मिल जाएगी. इसके बाद हर्षिल के लिए टैक्सी ले सकते हैं. ऋषिकेश से गंगोत्री के लिए बसें भी चलती हैं, गंगोत्री जाकर वहां से हर्षिल वैली जा सकते हैं. ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं तो ऋषिकेश या देहरादून से कैब भी कर सकते हैं.

PM Modi Uttarakhand Visit: मां गंगा के मायके पहुंचे पीएम मोदी, पारंपरिक पोशाक में मुखबा मंदिर में लगाई हाजिरी

 

 

Read More
{}{}