UP Accident News: यूपी के 4 जिलों में अलग-अलग हुए हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हापुड़ में रक्षाबंधन का त्योहार कर ड्यूटी लौट रहा पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गया. वहीं भदोही NH-19 पर खड़े कंटेनर से एम्बुलेंस टकरा गई. जिससे 2 महिलाओं की जान चली गई.
हापुड़ में हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी कार
हापुड़ जिले में हाफिजपुर थाने में तैनात एक सिपाही की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही रक्षाबंधन का त्यौहार कर मुजफ्फरनगर जिले से वापस ड्यूटी पर आ रहा था, तभी रास्ते में मेरठ आगरा हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉला से उसकी वैगनआर कार भिड़ गई और हादसे में सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंची पुलिस को कार को कटर से काटकर सिपाही के शव को बाहर निकलना पड़ा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हाफिजपुर थाने में थी तैनाती
जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी गांव सदरूद्दीन नगर थाना भकरौला जिला मुजफ्फरनगर, हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाने में बतौर सिपाही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. सोनू कुमार रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर मुजफ्फरनगर गया था और रविवार को देर रात वैगनआर कार से ड्यूटी के लिए हाफिजपुर थाने वापस आ रहा था.
मेरठ-आगरा हाईवे पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जैसे ही सोनू कुमार की कार मेरठ-आगरा हाईवे पर गांव पटना के पास पहुंची, तभी हाईवे पर ही अंधेरे में एक अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राला बीच सड़क पर खड़ा हुआ था. जिसमें तेज रफ्तार वैगनआर कार जा घुसी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
भदोही में NH-19 पर भीषण हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई एम्बुलेंस, 2 महिलाओं की मौत
भदोही जिले में सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एंबुलेंस में सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं. वहीं जिस कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हुई है, उस कंटेनर का चालक और खलासी भी घायल हुआ है. घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की है. तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकराई. हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.
सोनभद्र में श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, दर्जन भर श्रद्वालु घायल
सोनभद्र में मां अमिला धाम दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई. हादसे में जीप में सवार सभी 13 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. हादसा कोन थाना क्षेत्र के चकरिया गांव के पास सुबह लगभग 9 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव के 13 श्रद्धालु कमांडर जीप बुक कर सुबह 4 बजे मंदिर दर्शन के लिए निकले थे.
वापस लौट रहे थे घर
सुबह दर्शन-पूजन और बकरे की बलि देने के बाद सभी वापस लौट रहे थे कि अचानक घाटी मोड़ पर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को कोन सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर है, जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं.
गाजियाबाद में तेज रफ़्तार ऑटो डिवाइडर पर चढ़ा, कई लोग घायल
गाजियाबाद में सुबह तड़के NH-9 पर ऑटो पलटने से कई लोग घायल हुए. लापरवाही से ऑटो चलाते हुए ड्राइवर ने डिवाइडर पर ऑटो, चढ़ा दिया. जिससे सड़क पर सवारी समेत ऑटो पलट गया. ऑटो सवार कई सवारी के आई चोट, मौके पर जमा भीड़ ने किसी तरह ऑटो को सीधा कर फंसी सवारियों को बाहर निकाला. ऑटो चालक घायल सवारियों को ऑटो में फंसा छोड़ मौके से फरार हो गया.