trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02867053
Home >>सहारनपुर

सहारनपुर को सीएम योगी की 381 करोड़ की सौगात, स्मार्ट रोड, पार्किंग और ई-बस चार्जिंग स्टेशन से बदलेगी शहर की तस्वीर

Saharanpur News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 15 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया. आइए जानते हैं लोकार्पित योजनाओं की सूची और अनुमानित लागत क्या होगी?

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Shailesh Yadav|Updated: Aug 04, 2025, 03:13 PM IST
Share

Saharanpur News/नीना जैन:  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सोमावार को  सहारनपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 15 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.और  कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया.  इसके अलावा जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक भी किए.  इस अवसर पर शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला. यह दिन सहारनपुर के विकास की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. 

स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य – 204.52 करोड़
गांधी पार्क में पानी के फव्वारे का निर्माण कार्य- 60 लाख रुपये
ग्राम ताहरपुर में सीसी रोड का निर्माण कार्य – 5.01 करोड़ रुपये
ग्राम पिंजौरा में सीसी रोड का निर्माण कार्य – 5.92 करोड़ रुपये
पार्किंग एवं कन्वेंशन हॉल का निर्माण कार्य – 14.97 करोड़ रुपये
इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य – 16.69 करोड़ रुपये
गोगा म्हाड़ी में स्वच्छ कुंड का निर्माण कार्य – 14.92 करोड़ रुपये
नगर निगम के गैराज का पुनर्विकास कार्य – 4.18 करोड़ रुपये
प्ले ग्राउंड और 100 सीट वाले हॉस्टल का निर्माण कार्य – 16.09 करोड़ रुपये 
पंपिंग स्टेशन जोन-3 और जोन-4 का निर्माण कार्य – 7.32 करोड़ रुपये
राकेश सिनेमा से सपना सिनेमा तक ढमोला ब्रिज का नि1ण कार्य – 8.72 करोड़ रुपये (संभावित लागत; आप स्पष्ट राशि जोड़ सकते हैं)

और पढे़ें:  

40 साल का इंतजार हुआ खत्म.... पश्चिमी यूपी को मिली नई रेल लाइन, कई दर्जन गांव और कस्बों को सीधा फायदा

 

Read More
{}{}