trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02694391
Home >>सहारनपुर

नवरात्रि में मीट बैन पर ये क्या बोल गए कांग्रेस सांसद इमरान मूसद-बोले '10 दिन मीट नहीं खाओगे तो..

Congress MP Imran Masood: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद करने का समर्थन किया है.  उनका कहना है कि अगर दस दिन मीट नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement
Imran Masood
Imran Masood
Preeti Chauhan|Updated: Mar 26, 2025, 10:35 AM IST
Share

Navaratri 2025: यूपी में नवरात्रि के दैरान मीट के दुकानें बंद करने को लेकर राजनीति गरमा  रही है.  इस बीच सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने मीट की दुकानें बंद रखने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें करीब-करीब बंद हो जाती हैं, क्योंकि उन दिनों में मांग कम हो जाती है.  इसलिए नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की मांग करने की कोई जरूरत नहीं है.  उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म और पर्व का सम्मान करना चाहिए. 

 मीट की दुकानें बंद करने के समर्थन में congress सांसद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद करने का समर्थन में उतर आए हैं. नवरात्रि में मीट बैन की डिमांड पर कांग्रेस इमरान मसूद ने मुस्लिमों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा कि मैं तो मीट नहीं खाता, मुझे भी तो कुछ नहीं हुआ. इमरान यहीं नहीं रुके कहा कि अगर इससे किसी और को खुशी मिल रही है तो उसे खुशी देने में क्या दिक्कत है. 

बीजेपी का समर्थन बिल्कुल नहीं कर रहा-इमरान मसूद
इस तरह के बयान के बाद बीजेपी के समर्थन के सवाल पर वह साफ कहते हैं कि मैं बीजेपी का समर्थन नहीं कर रहा हूं.  मैं सम्मान की बात कर रहा हूं.  अगर उसे इस चीज से संतुष्टि मिलती है तो आप संतुष्टि दे दीजिए. इमरान मसूद का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इमरान मसूद ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट (फेसबुक) से भी शेयर किया है. 

'सौगात-ए-मोदी' किट पर बोले....
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटे जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मोदी के ये विचार हैं, तो मैं उनका स्वागत करता हूं, लेकिन देश में करीब 25 करोड़ मुसलमान हैं और 95% मुसलमान गरीब हैं... मुसलमानों को इस किट की जरूरत नहीं है और अगर प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों को कोई तोहफा देना चाहते हैं, तो उन्हें मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और मुसलमानों के लिए शिक्षा, रोजगार सुनिश्चित करना चाहिए..."कुणाल कामरा के विवाद पर उन्होंने कहा, "देश में कई मुद्दे हैं। इस तरह के बेकार के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए... देश में जो नफरत फैलाई जा रही है, उस पर चर्चा होनी चाहिए..."

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}