trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02781128
Home >>सहारनपुर

विग लगाकर नमाज पढ़ी तो... देवबंदी उलेमा इसहाक गोरा ने वीडियो जारी कर मुस्लिमों को चेताया

Saharanpur News: देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने विग लगाकार नमाज पढ़ने के हराम बताया है. उन्होंने कहा- ऐसी नमाज अधूरी मानी जाएगी.

Advertisement
विग लगाकर नमाज पढ़ी तो... देवबंदी उलेमा इसहाक गोरा ने वीडियो जारी कर मुस्लिमों को चेताया
Zee Media Bureau|Updated: May 31, 2025, 07:42 PM IST
Share

सहारनपुर: जमीयत मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने मुसलमानों के विग लगाने को लेकर अपने बयान से फिर एक नई बहस छेड़ दी है.   

देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने विग लगाने को हराम बताया है उन्होंने कहा- सिर, दाढ़ी या मूंछों पर बनावटी बाल (विग) लगे होने पर वुजू और गुसल करना नाजायज है. यदि कोई व्यक्ति विग या नकली दाढ़ी लगाकर नमाज अदा करता है तो ऐसी नमाज अधूरी मानी जाएगी.

इसाक गोरा ने कहा, "मुसलमानों को दिखावे और बनावट के बजाय सादगी, पाकीजगी और ईमानदारी को अपनाना चाहिए. मुसलमान विग न लगाएं."

मौलाना इसाक गोरा ने एक वीडियो जारी कर मुस्लिमों से अपील की है कि वो विग लगाकार नमाज अता करने न जाएं. साथ ही उन्होंने बताया कि विग लगाने को लेकर शरीयत के नियम कानून क्या कहते हैं.  

देवबंदी उलेमा गोरा ने कहा कि आजकल मुस्लिमों में भी विग लगाने का चलन तेजी से बढ़ गया है. लेकिन इस्लाम में शरीयत के नियमों के मुताबिक विग लगाकर वुजू और गुसल करना नाजायज है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम विग या नकली दाड़ी लगाकर नमाज अता करता है तो ऐसी नमाज को पूरा नहीं माना जाएगा. उन्होंने कहा कि विग लगी होने से जिम्म पाक नहीं हो पाता है.

मौलाना इसाक गोरा ने कहा कि विग या नकली दाढ़ी लगाने से तबीयत में बनावट आ जाती है. इतना ही नहीं इससे वुजू और गुसल की शर्तें भी पूरी नहीं हो पाती हैं क्योंकि इस्लाम में वुजू (नमाज से पहले हाथ, मुंह, सिर और पांव धोना) और गुस्ल (पूरे शरीर को पाक करना) पाक करने की बहुत अहमियत है, लेकिन सिर पर विग या चेहरे पर नकली दाढ़ी लगी होने से पानी चमड़ी तक नहीं पहुंच पाता है और शरीर नापाक रह जाता है. 

'हेयर ट्रांसप्लाट नहीं शरीयत के खिलाफ '
मौलाना गोरा ने यह भी साफ कर दिया कि हेयर ट्रांसप्लांट और विग दोनों अलग हैं. उन्होंने अपने फतवे में इसे शरीयत के खिलाफ नहीं बताया, बशर्ते ये इस्लामी शर्तों के खिलाफ ना हो. 

याद दिला दें कि इससे पहले देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने बदन पर टैटू गुदवाने को लेकर वीडियो कर जारी कर, मुस्लिम महिलाओं को चेतावनी दी थी. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: टैटू गुदवाना शरीअत की नज़र में हराम...मुस्लिम महिलाओं पर भड़के उलेमा, बाज आने की दी हिदायत

Read More
{}{}