trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821695
Home >>सहारनपुर

पुल से 20 फीट नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Muzaffarnagar Accident News: गुजरात के गांधीनगर से केदारनाथ धाम दर्शन करने आए कार सवार हादसे का शिकार हो गए. भीषण सड़क हादसे में चार दोस्‍तों की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement
Muzaffarnagar Accident
Muzaffarnagar Accident
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 08:39 PM IST
Share

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि इनोवा कार फ्लाईओवर से करीब 20 फीट नीचे गिर गई. 

ऐसे हुआ हादसा 
बताया गया कि गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले पांच दोस्‍त इनोवा से केदारनाथ धाम दर्शन करने आए थे. सिसौना फ्लाईओवर पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई. इससे कार फ्लाईओवर का डिवाइड तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिर गई. भीषण सड़क हादसे में चार दोस्‍तों की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गए. मरने वालों में अमित, विपुल, भरत और करण के रूप में हुई है. कार चालक जिगर गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

फ्लाईओवर का डिवाइडर तोड़ कार नीचे गिरी 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. घायल का उपचार किया जा रहा है. फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस दुर्घटना में नीचे मौजूद किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को चोट नहीं आई है. हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां की दवाई लेने जा रहे थे मासूम

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में दबंगों का आतंक, देर रात यात्री बस पर हमला, यात्रियों में मची अफरातफरी

Read More
{}{}