trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02732155
Home >>सहारनपुर

दिल्ली-देहरादून का सफर हुआ आसान, रेल यात्रियों के लिए दूरी और समय दोनों की बचत, नई रेल लाइन से कई जिलों को फायदा

Delhi Dehradun Trains: दिल्ली-देहरानदून के बीच नई रेल लाइन बनकर तैयार हो गई है जिस पर जल्द ही हाईस्पीड ट्रेन 120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी. नई रेल लाइन के शुरू होने से देवबंद, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सहित कई जिलों के लोगों को ट्रेनों की लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी तो वहीं सफर भी सुफरफास्ट हो जाएगा. 

Advertisement
दिल्ली-देहरादून का सफर हुआ आसान, रेल यात्रियों के लिए दूरी और समय दोनों की बचत, नई रेल लाइन से कई जिलों को फायदा
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 26, 2025, 11:06 PM IST
Share

Dehradoon News: दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वाले  यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच रेल से यात्रा करने वालों को अब लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा. यूपी के देवबंद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर जैसे क्षेत्रों में सफर करना अब पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक होने वाला है.  मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने देवबंद-रुड़की रेल लाइन पर हाईस्पीड ट्रेन संचालन की अनुमति दे दी है. इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. 

122 किमी की रफ्तार से सफलतापूर्वक ट्रायल
देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना के 29.55 किलोमीटर लंबे सेक्शन को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है. रेल मंत्री के मुताबिक इस लाइन का स्पीड ट्रायल 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफलतापूर्वक किया गया था. इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल मार्ग की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी और यात्रियों को अधिक ट्रेनों का लाभ मिलेगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही पर्यटन, रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा करेगी.

रेल नेटवर्क को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज़ी से विकास हो रहा है और उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. देवबंद-रुड़की रेल लाइन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  2035 तक उन्नाव समेत सात रुटों पर होगा मेट्रो का विस्तार, रिंग रोड की तरह बनेगा मेट्रो का रिंग ट्रैक, बड़ी आबादी का सफर होगा आसान

ये भी पढ़ें: गोंडा से निकलेगा नया बाईपास, बलरामपुर अयोध्या समेत कई जिलों में सफर होगा आसान

 

Read More
{}{}