नीना जैन/सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने लालच में अंधे होकर अपनी पत्नी को जानलेवा बीमारी का शिकार बना दिया. उसे जिंदगी और मौत के बीच झूलने को मजबूर कर दिया. सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र में युवक पर दहेज में 25 लाख रुपये कैश और कार न मिलने पर पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत के बाद सहारनपुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र की है. पीड़िता पिता ने बताया कि फरवरी 2023 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी जसवावाला थाना पीरान कलियर (हरिद्वार) निवासी युवक से की थी. आरोप है कि शादी में कार और 15 लाख रुपये नकद दिए थे. इससे नाखुश ससुराल पक्ष शादी के बाद स्कार्पियो कार और 15 लाख की जगह 25 लाख रुपये देने की मांग करने लगा था.
दहेज देने से इनकार किया तो उत्पीड़न शुरू
उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इस पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया. पंचायत के दबाव में कुछ समय बाद उसे ससुराल भेजा गया, लेकिन प्रताड़ना जारी रहा. आरोप है कि ससुराल वालों ने पीड़िता को जान से मारने की नीयत से कुछ दवाइयां दीं. इतना ही नहीं उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगा दिया.
जांच में पत्नी निकली HIV संक्रमित
आरोप है कि दामाद आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. जब परिजनों को इस साजिश की जानकारी मिली, तो वह तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच के दौरान पीड़िता को एचआईवी संक्रमित पाया गया. हालांकि, पति की जांच में वह एचआईवी निगेटिव पाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : Wedding News: दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा