राजवीर चौधरी/बिजनौर: बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुलदार आम के बाग ने बने एक फार्म हाउस में जा घुसा और दो युवकों सहित कुत्ते पर हमला कर बाथरूम में घुस गया युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए टॉयलेट के गेट की आगे से कुंडी बंद कर दी. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वार बाथरूम के बारह जाल लगाकर गुलदार को पकड़ लिया.
बाग में बने फार्म हाउस में घुसा गुलदार
गांव इनामपुरा निवासी इकबाल अहमद का आम का बाग में उसने बाग में फार्म हाउस बना रखा है जिसमे उसके पशु बंधे हैं.उल्लेखनीय है कि इकबाल के फार्म हाउस में मुर्गी फार्म और पशुपालन भी किया जाता है. वह खुद भी वहीं रहते हैं. शनिवार की शाम गुलदार फार्म हाउस में घुस गया और फार्म हाउस में मोजूद दिलशाद पुत्र इकबाल, अब्दुल्ला पुत्र सरवर पर हमला कर दिया. दोनोे युवकों ने बामुश्किल गुलदार के हमले से अपने आप को बचाया. इसके बाद में गुलदार ने पालतू कुत्ते पर हमला करते हुए फार्म हाउस में बने बाथरूम में जा घुसा.
मशक्कत के बाद गुलदार का सफल रेस्क्यू
वहां मोजूद दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम को आगे से बंद कर दिया. गुलदार को टॉयलेट में बंद करने की सूचना पर गुलदार को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भीड़ को हटाते हुए बाथरूम के गेट पर जाल लगाकर गुलदार को पकड़ लिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम के अनुसार, टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार का सफल रेस्क्यू कर लिया. गुलदार का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है.