Shahjahanpur News: जब किसी लड़की की शादी होती है, तो वह अपने ससुराल बहुत-सी उम्मीदें लेकर जाती है. लेकिन अगर ससुराल पहुंचने के बाद पति और परिवार का व्यवहार बदल जाए, तो मानो उसके जीवन पर पहाड़ टूट पड़ा हो. एक ऐसा ही मामला शाहजहांपुर से सामने आया है, जहां शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. वजह सिर्फ़ एक थी, 'फॉर्च्यूनर गाड़ी'.
कहां की है ये मामला?
दरअसल, ये मामला सदर क्षेत्र के एक मुहल्ला की बताई जा रही है. जहां पर एक युवक ने दहेज में फार्च्यूनर ने मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है. बताया जा रही है कि दोनों का निकाह 16 नवंबर 2024 को हुआ था. निकाह में ससुराल वाले फार्च्यूनर की मांग कर रहे थे. तब रिश्तेदारों के समाकर किसा तरह दोनों का करवा दिया गया था.
नव विवाहिता ने क्या बताया?
नव विवाहिता ने अपने पति पर आरोप लगया कि शादी के बाद उसका पति फार्च्यूनर ने मिलने के कारण प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं जब उसने इसका विरोध पर उसके साथ अक्सर मारपीट भी करता था. इसका ही नहीं उसने अपने पति पर किसी अन्य महिला के साथ संबंध के बारे में भी जिक्र किया. इस दौरान उसने ये भी कहा कि कई बार शादी के बाद मेरे मम्मी-पापा ने पैसा भेजा था, लेकिन वह इस पर भी नहीं माने. चार मई को रिश्तेदारों को बुलाकर जब पंचायत हुई तो उन्होंने तलाक दे दिया और कहा कि जब तक मुझे दहेज में फार्च्यूनर नहीं मिलेगा. तब तक मैं तुम्हे घर में नहीं घूसने दूंगा.
महिला ने एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद थाने में दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी.