trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02762553
Home >>सहारनपुर

"मैम ने चोटी काटी, मिटाया मेरे माथे का तिलक", शिकायत की हाथ में थमा दी टीसी, महिला मुस्लिम टीचर पर छात्र का आरोप

Muzaffarnagar news: यूपी के मुजफ्फनगर के स्कूल की एक महिला मुस्लिम टीचर पर छात्र की चोटी काटने और  तिलक मिटाने का आरोप लगाया है.  पीडित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है.   

Advertisement
Muzaffarnagar news
Muzaffarnagar news
Preeti Chauhan|Updated: May 18, 2025, 08:24 AM IST
Share

अंकित मित्तल/ मुजफ्फरनगर: पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर मे एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ कक्षा 6 के एक छात्र के परिजनों ने स्कूल की मुस्लिम टीचर पर छात्र की चोटी (शिखा )काटने का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों के आरोप के बाद शिक्षा विभाग मे हड़कंप मच गया है. आनन फानन मे शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पहुँचे और मामले की जाँच शुरू कर दी है वही छात्र के परिजनों ने थाने मे तहरीर देकर शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला थाना तितावी क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. जहाँ 20 दिन पहले देवांश का एडमिशन कक्षा 6 मे कराया गया था. देवांश के परिजनों का आरोप है की स्कूल की टीचर फरहाना देवांश को टीका लगाने व चोटी रखने को मना किया करती थी. लेकिन जब भी वह टीका लगाकर जाता उसका टीका मिटा दिया जाता जिसके बारे मे उसने घर भी बताया लेकिन हद तो तब हो गयी जब टीचर फरहाना ने देवांश की चोटी का कुछ हिस्सा काट दिया. जिसकी शिकायत देवांश ने घर जाकर की तो परिजन देवांश के साथ स्कूल पहुँचे.

शिकायत की तो नाम काट दिया...
टीचर से चोटी के बारे मे जानकारी लेनी चाही तो टीचर ने परिजनों के साथ भी अच्छा व्यवहार नही किया और बच्चे का नाम काटकर उसकी टीसी देवांश के परिजनों को सौंप दी. जिसके बाद देवांश के परिजन थाने पहुँचे और टीचर की शिकायत की. शिकायत के बाद शिक्षा विभाग न भी टीचर फरहाना की जाँच शुरू कर दी है.

क्या कहना है टीचर का...
इस पूरे प्रकरण मे टीचर फरहाना का कहना है की मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए है वे सब बेबुनियाद और निराधार हैं. ऐसी कोई बात नही हुई स्कूल में सब लोग मौजूद थे मैंने ऐसा कुछ नही किया. वही इस पूरे मामले मे ज़ब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो वे ऑफिस मे मौजूद नही थे और फोन उनके द्वारा रिसीव नही किया गया.

Read More
{}{}