Muzaffarnagar News/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखी झलक देखने को मिली. यह कोई सामान्य कांवड़ यात्रा नहीं थी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक जबरदस्त फैन शिवभक्त कांवड़िया की श्रद्धा और समर्पण की कहानी है. यह भक्त मोदी जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 75 लीटर गंगाजल की 75 कैनों के साथ कांवड़ लेकर निकला है.
इस विशेष कांवड़ की हर कैन पर मोदी सरकार की 75 प्रमुख योजनाओं के नाम अंकित किए गए हैं. शिवभक्त का कहना है कि वह यह जल हरिद्वार की हर की पौड़ी से भरकर लाया है और गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को समर्पित करेगा. इस यात्रा का नाम उन्होंने “नमो स्नान” रखा है.
नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ने की कामना
गाजियाबाद के लोनी निवासी इस कांवड़िए का सपना है कि नरेंद्र मोदी साल 2029 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का लगातार कार्यकाल का रिकॉर्ड तोड़ें. उनका कहना है कि मोदी जी लगातार 20 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे और चार बार चुनाव जीतेंगे.
शिवभक्त ने बताया कि यह कांवड़ मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मां गंगा से आशीर्वाद लेने के लिए है. इसमें समर्पित जल उनके 2014 से 2025 तक किए गए कार्यों के लिए है. मेरी यह कांवड़ पहले खंडित कर दी गई थी, लेकिन मैं फिर से खड़ा हुआ और नई कांवड़ बनाकर फिर से यात्रा पर निकला हूं.”
अकेले कर रहा 40 KM रोज़ की पदयात्रा
इस अनोखे भक्त की भक्ति यहीं नहीं रुकती. वह हर दिन 40 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहा है. उसने बताया कि उसकी गाड़ी पंक्चर हो गई है, जिस कारण उसे चलने में कठिनाई हो रही है, लेकिन यह “मोदी संकल्प यात्रा” उसका संकल्प है और वह इसमें पूरी निष्ठा से जुटा हुआ है.
उसके मुताबिक, मैं अकेला हूं, सिर्फ एक दोस्त साथ में है. यह मेरी आस्था है, मेरा छोटा-सा योगदान है मोदी जी के सपनों के भारत के लिए.
मुख्य योजनाएं जिनका जल से समर्पण
शिवभक्त का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दर्जनों योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन जिन 75 योजनाओं ने उसे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया, उन्हें ही उसने गंगाजल की 75 कैनों पर लिखा है. यह कांवड़ न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह राजनीतिक आस्था और राष्ट्रप्रेम की मिसाल भी पेश करता है. सावन के इस पवित्र महीने में मोदी के इस फैन की आस्था ने कांवड़ यात्रा को एक नया रूप दे दिया है.
और पढे़ं: बुलडोजर पर सवार योगी रूपी झांकी बनी आकर्षण का केंद्र,हरदोई की सड़कों पर गूंजा 'बम बम भोले'