Muzaffarnagar Hindi News/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया. अंकुर फर्टिलाइज़र फैक्ट्री से जहरीली गैस के कारण चार महिलाएं और कुछ बच्चे बेहोश हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
कहां का है मामला?
बुढ़ाना मोड़ स्थित अंकुर फर्टिलाइज़र फैक्ट्री से गैस रिसाव की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस के कारण चार महिलाएं और कुछ बच्चे बेहोश हो गए. सभी प्रभावितों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
स्थानीय निवासी अनूप सिंह के अनुसार, फैक्ट्री में सल्फ्यूरिक एसिड (गंधक का तेजाब) तैयार किया जाता है और इसकी गैस आमतौर पर रात में छोड़ी जाती है. लेकिन पिछले पांच-छह दिनों से यह गैस दिन में भी छोड़ी जा रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ हो रही है.
गैस रिसाव से न केवल हवा प्रदूषित हो रही है, बल्कि आसपास का पानी भी दूषित हो चुका है. लोगों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना हो चुकी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्रीय लोग भयभीत हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
और पढे़ं:
शादी की खुशियां मातम में बदली, दबंगों ने महिलाओं पर चढ़ाई कार, मचा हड़कंप