trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02768922
Home >>सहारनपुर

30 थप्पड़ों की शर्मनाक कहानी! नौकरों पर डंडों की बरसात, दबंग व्यापारी की दरिंदगी पर पुलिस का एक्शन

Muzaffarnagar Latest News: मुजफ्फरनगर से एक मानवता को शर्मनाक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर दबंग व्यापारी अपने नौकरों के साथ अपमानजनक तरीके से मारता-पीटता भी नजर आ रहा है.  

Advertisement
businessman beaten servants
businessman beaten servants
Zee Media Bureau|Updated: May 22, 2025, 04:40 PM IST
Share

Muzaffarnagar Hindi News/अंकित मित्तल: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर  में एक दबंग व्यापारी की अमानवीय हरकत सामने आई. जिसका अब  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. वायरल वीडियो में व्यापारी अपने नौकरों पर न केवल हाथ उठा रहा है, बल्कि उन्हें अपमानजनक तरीके से मारता-पीटता भी नजर आ रहा है.

खुद को 30 थप्पड़ मारे!
दरअसल, हाल ही में एक ट्रक ड्राइवर मनोज यादव का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मोटर व्यापारी विशु तायल उसे खुद को थप्पड़ मारने के लिए मजबूर कर रहा था. पीड़ित मनोज ने वीडियो में बताया कि उसने मालिक के कहने पर खुद को 30 थप्पड़ मारे, जबकि एक थप्पड़ मालिक के बाउंसर ने भी मारा. पहले तो पीड़ित ने कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही थी, लेकिन बाद में उसने ईमेल के जरिए थाना नई मंडी को अपनी शिकायत भेजी.

दबंग व्यापारी समेत कई पर एफआईआर
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विशु तायल, जीएम हर्ष गुप्ता और एक बाउंसर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. नई मंडी सीओ रूपाली राव ने जानकारी दी कि आईटी एक्ट की धारा 173 के तहत इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है, और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. 

इतना ही नहीं, बुधवार को विशु तायल की एक और वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह अपने दो नौकरों को खड़ा कर, एक की शर्ट उतरवाकर डंडे से पिटाई करता दिख रहा है. यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन मारपीट करने वाला व्यक्ति वही विशु तायल बताया जा रहा है. 

पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि पीड़ित को तीन दिन के भीतर थाने में आकर अपनी तहरीर पर हस्ताक्षर करने होंगे. आगे की कार्रवाई विधिसम्मत की जा रही है. इस घटना से जिले में आक्रोश का माहौल है और लोग आरोपी व्यापारी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

और पढे़ं:  

सहारनपुर में ये टॉप स्‍कूल, सिर्फ पढ़ाई ही नहीं हर एक्टिविटी का रखते हैं ध्‍यान

लव मैरिज का खौफनाक अंजाम! प्लास्टिक के बोरे में मिला गर्भवती महिला का शव, एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

Read More
{}{}