अंकित मित्तल/मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम भोपा रोड स्थित एक अवैध ब्लॉसम स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर मैनेजर और एक व्यक्ति और तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर को सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के चर्चित बीजेपी कार्यकर्ता केशव झांब इस स्पा सेंटर को चला रहा था. छापेमारी की ये कार्रवाई सीओ मंडी रूपाली राव के नेतृत्व में की गई.
तीन लड़कियां समेत स्पा मैनेजर गिरफ्तार
शनिवार शाम जब पुलिस की गाड़ियां भोपा रोड पर पहुंची. पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि ब्लॉसम स्पा के नाम पर गैरकानूनी धंधा चल रहा है. पुलिस ने स्पा संचालक, लड़कियों और केशव को हिरासत में ले लिया. मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के भोपा रोड पर ब्लॉसम स्पा सेंटर का है.दरसअल, नगर में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते पुलिस को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित एक ब्लॉसम स्पा सेंटर पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों होने की सूचना मिली थी. जिसके चलते सीओ नई मंडी रूपाली राव के नेतृत्व में मंडी कोतवाली पुलिस ने जब इस स्पा सेंटर पर छापेमारी की तो मौके से पुलिस ने स्पा सेंटर मैनेजर, केशव जो कि कस्टमर के रूप में मौजूद था और तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही इस स्पा सेंटर से पुलिस ने अवैध सामान भी बरामद किया है.
क्या कहा सीओ नई मंडी रूपाली राव ने
जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि शनिवार शाम थाना नई मंडी के भोपा रोड पर एक अवैध स्पा सेंटर चलने की सूचना मिली. जिसमें मेरे द्वारा थाना नई मंडी की और मेरे द्वारा एक संयुक्त रेड कंडक्ट की गई जिसमें ब्लॉसम स्पा सेंटर संचालित था. रेड में वहां पर स्पा सेंटर का मैनेजर, एक कस्टमर और तीन लड़कियां बरामद हुई है और साथ ही कई सारे अवैध और संदिग्ध सामानों की वहां से बरामद की हुई है. इस आधार पर एक मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है और आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.