trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02818439
Home >>सहारनपुर

मुजफ्फरनगर में दबंगों का आतंक, देर रात यात्री बस पर हमला, यात्रियों में मची अफरातफरी

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. देर रात कुछ दबंगों ने एक यात्री बस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

Advertisement
miscreants attacked bus passengers
miscreants attacked bus passengers
Zee Media Bureau|Updated: Jun 27, 2025, 04:37 PM IST
Share

Muzaffarnagar News/अंकित मित्तल:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ने एक चौका देने वाला मामला सामने आया है.  जहां पर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-58 पर स्थित नसीरपुर चौराहे के पास प्रसिद्ध सुखदेव ढाबा पर देर रात दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया. घटना उस समय हुई जब एक यात्री बस रात्रि विश्राम के लिए ढाबे पर रुकी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
जैसे ही बस ढाबे पर रुकी, कुछ अज्ञात दबंग वहां पहुंचे और बस में जबरन चढ़ने की कोशिश करने लगे. जब ढाबा कर्मचारियों और यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो दबंग गाली-गलौज करने लगे और देखते ही देखते उग्र हो गए. कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में दबंग इकट्ठा हो गए और ढाबे पर हमला कर दिया.

हमले में ढाबे की कुर्सियां और टेबलें तोड़ दी गई. कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें ढाबे में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गईं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ढाबा संचालक पुष्पराज ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने आशंका जताई कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया हो सकता है.

घटना की सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ढाबा मालिक की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

और पढे़ं: पोस्टमार्टम को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं करना होगा घंटों इंतजार, जानें नई गाइडलाइन
 

Read More
{}{}