trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02809662
Home >>सहारनपुर

सुनिए जी! अरहान और अनाया कुछ नहीं बोल रहे हैं... पत्नी ने पति से कही ये बात, राज खुला तो कांप उठे सब

Muzaffarnagar Latest News: मुज़फ्फरनगर से आई एक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया, जहां दो मासूम अपने ही घर में मृत पाए गए. जब इन दोनों की मौत का राज खुला, तो सभी लोग कांप गए.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 20, 2025, 08:34 PM IST
Share

Muzaffarnagar Hindi News/शशिवर्धन कुमार: मां शब्द जिसे सुनते ही ममता, सुरक्षा और त्याग की भावना आती है, वही मां दो मासूम जिंदगियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन गई. अपने प्रेमी के लिए एक मां इस हद तक गिर जाएगी, किसी ने सोचा भी न था. जब ये मामला सामने आया तो सभी लोगों के पैरों तले से ज़मीन खिसक गई.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला रुड़कली तालाब अली गांव की बताई जा रही है. जहां पर चार साल का अरहान और एक साल की अनाया घर में मृत मिले थे. पहले तो बच्चों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था और परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो कहानी में चौंकाने वाला मोड़ आया.

मां मुस्कान ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में मां मुस्कान ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने दोनों बच्चों को ज़हर दिया था. पुलिस अब इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है और संभावित आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई है.

पहले सुनाई थी झूठी कहानी
मुस्कान ने शुरुआत में कहा था कि दोपहर में वह बच्चों के साथ सो रही थी, और पति वसीम के फोन से उसकी नींद खुली. तब उसने देखा कि दोनों बच्चे अचेत पड़े थे. इस पर उसने अपने पति को सूचना दी, जिसने अपने भाई डॉ. अकरम को बुलाया. लेकिन जब डॉ. अकरम मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.

गायब मिला मोबाइल, बढ़ा शक
घटना के बाद जब पुलिस ने मुस्कान से मोबाइल मांगा तो वह मोबाइल दिखा नहीं सकी. उसका कहना था कि फोन घर में ही था, लेकिन अब नहीं मिल रहा. पुलिस ने कॉल करने की कोशिश की, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इससे पुलिस का शक गहराया और फिर पूछताछ में मुस्कान ने अपना जुर्म कबूल लिया.

वसीम की मुस्कान से थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक वसीम की यह दूसरी शादी थी. पहले विवाह के बाद कुछ समय में ही तलाक हो गया था. इसके बाद पांच साल पहले वसीम ने मुस्कान से शादी की थी. वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करता है और घटना वाले दिन काम पर बाहर गया हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं से भी पर्दा उठने की उम्मीद है.

और पढे़ं; 

यूपी का इकलौता गांव...जिसकी हद में समाए हैं 5 रेलवे स्टेशन, आबादी में भी है टॉप पर!

राम मंदिर में तकनीकी चूक! रामलला के गर्भगृह से राजा राम दरबार तक बड़ी समस्या, पुजारियों के लिए बनी चुनौती

 

Read More
{}{}