UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है. यूपी पुलिस ने मुज़फ्फरनगर,आगरा, सहारनपुर और गोरखपुर में कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा.
मुज़फ्फरनगर में शातिर बदमाश घोलू उर्फ़ विवेक गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में शातिर बदमाश घोलू उर्फ़ विवेक गिरफ्तार किया गया. बदमाश विवेक यादव को पुलिस की गोली लगी. पुलिस कस्टडी से बदमाश को फरार कराने जा रहे थे पंजाब. पुलिस ने घोलू व उसकी पत्नी पायल को गिरफ्तार किया. घोलू उर्फ़ विवेक यादव पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से तमँचा, कारतूस, मिर्च पाउडर व बाइक बरामद की है. घायल बदमाश घोलू विवेक यादव मेरठ का रहने वाला हैं. ये मुठभेड़ थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ हुई.
गोरखपुर में STF यूनिट को मिली बड़ी सफलता
गोरखपुर में दो शातिर इनामिया अपराधियो को STF ने गिरफ्तार किया है. अजय तिवारी पर एक लाख का इनाम था.दोनो शातिर अभियुक्त देवरिया जनपद के रहने वाले हैं. ये लोग विभिन्न लोगों से धोखाधड़ी कर 45 करोड़ से अधिक राशि लेकर फरार चल रहे थे. शराब के बड़े व्यवसाई संजय केडिया और अन्य के रुपये लेकर फरार थे. बड़े व्यवसाई के रुपयों को शराब और जमीन के धंधे में लगाता था. अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई. निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सफलता मिली.
आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर चोरों से आगरा शाहगंज पुलिस की मुठभेड़ हुई. देर रात चेकिंग कर रही पुलिस को देख शातिरों ने भागने की कोशिश की. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक अन्य फरार हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया है और फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
सहारनपुर में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़
सहारनपुर में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गोकशों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. काउंटर में पुलिस को फायरिंग की. फायरिंग करते हुए दोनों गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए. पुलिस ने कॉम्बिंग कर करीब एक घंटे बाद दोनों को अरेस्ट किया. गोकशों के पास से एक जिंदा गाय, एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस (.315 बोर) के अलावा गोकशी के उपकरण बरामद किए. मामला थाना देवबंद क्षेत्र का है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना देवबंद पुलिस को मुखबिर से देर रात को सूचना मिली. पुलिस ने गांव फुलास अकबरपुर से मिरगपुर जाने वाले रास्ते पर एक आम बाग में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा. वे गोकशी करने की फिराक में थे.
बरेली- प्रेम प्रसंग को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने 10 घंटे के भीतर आरोपी आमिर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली सदी. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है. घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फील्ड यूनिट मौके पर, सबूत जुटाने की कार्रवाई जारी है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुष्टि की. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के काकाटोला में दिनदहाड़े हत्या हुई थी.