नीना जैन/सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. साथ ही फिलिस्तीन जिंदाबाद के बाद के नारे भी लगाए गए. झंडा लहराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सहारनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ईद की नमाज अदा करने के बाद भीड़ ने लगाए नारे
दरअसल, सोमवार को ईद की नमाज अदा की जानी थी. पुलिस ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी. इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजी अंबाला रोड स्थित ईदगाह मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़कर लौटने लगे. इस बीच हजारों की संख्या में लोग हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लेकर घंटाघर चौराहे पहुंच गए. फिलिस्तीन का झंडा लहरा कर लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो हरकत में आई पुलिस
इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों में इजरायल को लेकर भी गुस्सा साफ देखा गया. झंडा लहराने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेकर फिलिस्तीन के नारे लगाने वाले लोगों की जांच में जुट गई. कहा ये भी जा रहा है कि कुछ लोगों ने वक्फ बिल के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर भी नमाज अदा करने पहुंचे थे. जिलाधिकारी का कहना है कि पूरे इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : नवरात्रि में मीट बैन पर ये क्या बोल गए कांग्रेस सांसद इमरान मूसद-बोले '10 दिन मीट नहीं खाओगे तो..
यह भी पढ़ें : 'भारत में बाबर और मुगलों की औलाद का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए', मुजफ्फरनगर को लेकर बाबा बागेश्वर ने कर दी बड़ी मांग