नीना जैन/सहारनपुर : सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है. सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छता की रैंकिंग में देशभर में शानदार सुधार किया है. स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 के हाल ही में घोषित नतीजों के अनुसार, सहारनपुर ने 60 पायदान की छलांग लगाते हुए देश में 16वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं, यूपी में सहारनपुर को 11वां स्थान मिला है.
साल 2023 में 76वीं रैंक थी
नगर निगम ने तीन लाख से दस लाख की जनसंख्या वाले नगरों की राष्ट्रीय श्रेणी में 12500 में से 10338 अंक प्राप्त किए. यानी 82.70% स्कोर हासिल किया है. इस श्रेणी में सहारनपुर ने देशभर के 101 शहरों से मुकाबला किया. गौरतलब है कि सहारनपुर ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर 40वीं और वर्ष 2023 में 76वीं रैंक प्राप्त की थी. सहारनपुर को गार्बेज फ्री सिटी में वन स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. वहीं, ओडीएफ, वाटर श्रेणी में नगर को वाटर प्लस का दर्जा दिया गया है. इसका मतलब है कि सहारनपुर सीवरेज के पानी को उपचारित कर दोबारा उपयोग कर रहा है.
महापौर ने जताई खुशी
महापौर डॉ. अजय कुमार ने नगर निगम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है. हमारा लक्ष्य है कि आगामी वर्षों में हम देश के टॉप फाइव शहरों में स्थान बनाएं और जनता के सहयोग से प्रथम स्थान के लिए भी मजबूत दावेदार बनें. महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह परिणाम नगर निगम की टीम में नई ऊर्जा और समर्पण भरने वाले हैं. हम और अधिक मेहनत के साथ सहारनपुर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सहारनपुरवासियों को बधाई दी
महापौर ने इस उपलब्धि का श्रेय सफाई कर्मचारियों, निगम की टीम और सहारनपुर वासियों को दिया. उन्होंने कहा कि जनसहयोग और समर्पित कर्मचारियों के बिना यह सफलता संभव नहीं थी. महापौर ने इस उपलब्धि का श्रेय सफाई कर्मचारियों, निगम की टीम और सहारनपुर वासियों को दिया. उन्होंने कहा कि जनसहयोग और समर्पित कर्मचारियों के बिना यह सफलता संभव नहीं थी. उन्होंने बताया कि सफाई के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन बेहतर रहा है चाहे वह है डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हो या रेजीडेंशियल एरिया की सफाई, बाजारों की सफाई,नाले और तालाबों की सफाई, शौचालयों की सफाई सभी में बेहतर रहा है अब कोई घर ऐसा नहीं नगर में जहां पर शौचालय ना हो लेकिन कूड़ा पृथक्करण (शौचालयों की सफाई) मैं अभी काम बाकी है.
यह भी पढ़ें : कौन हैं कैराना MP इकरा हसन को 'कार्यालय से बाहर जाइए' कहने वाले ADM संतोष बहादुर सिंह, जिन पर लगी है आरोपों की झड़ी