Saharanpur Hindi News/नीना जैन: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में छात्रों से दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलवा (धागा) खोलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. हिंदू संगठनों ने कॉलेज प्रशासन पर धार्मिक प्रतीकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों को जबरन दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलवा खोलने को कहा, और जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया.
हंगामे के दौरान कॉलेज की एक छात्रा ने धार्मिक नारा लगा दिया, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया. इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और छात्रा को कॉलेज से निष्कासित करने की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत के बलोपासना प्रमुख हरीश कौशिक और विहिप जिला प्रमुख दिग्विजय पंडित ने कॉलेज प्रशासन के रवैये की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और कॉलेज परिसर में शांति बहाल की. यह घटना क्षेत्र में धार्मिक असहिष्णुता और शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक पहचान के मुद्दों पर एक बार फिर बहस को जन्म दे रही है.
और पढे़ं:
भारत का गर्व विंग कमांडर व्योमिका सिंह कहां की रहने वाली हैं, जानें उनके बारे में अनकही बातें!
लखनऊ से सीधे पाकिस्तान पर वार की तैयारी! 11 मई को खुलेगा ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट