trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02829241
Home >>सहारनपुर

Saharanpur News: बीच बाजार भिड़े दो सांड, तोड़फोड़ कर सामान फेंका फिर व्यापारी को पटका, नजारा देख सहम गए लोग

Saharanpur Viral News: सहारनपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीच बाजार दो सांड आपस में भिड़ गए. हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Saharanpur News
Saharanpur News
Pooja Singh|Updated: Jul 07, 2025, 08:13 AM IST
Share

Saharanpur Viral News: सहारनपुर में एक बड़ा हादसा टल गया है. यहां बीच बाजार दो सांड आपस में भिड़ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो सांड आपस में लड़ते दिखे. यह घटना जिले के नानौता मेन बाजार की है. 

आपस में भिड़े दो सांड
बताया जा रहा है कि दो सांड न सिर्फ आपस में भिड़े, बल्कि एक कारोबारी पर भी हमला कर दिया. सांड के इस हमले में पुष्पेन्द्र को चोट लगी है. इतना ही नहीं दुकान के बाहर रखा सामान तितरबितर कर दिया.

जान बचाकर भागते दिखे लोग
जब शाम 6 बजे सांड ने यह हमला किया, तभी शिया सोगवारो का मातमी जुलूस वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. दो सांडों के बीच की ये लड़ाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान शिया समुदाय के लोग जान बचाकर भागते नजर आए.

यह भी पढ़ें: इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं...चार बच्‍चों के बाप को दिल दे बैठी 4 बच्‍चों की मां, घर से हुई फरार

Read More
{}{}