trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820312
Home >>सहारनपुर

सहारनपुर में नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां की दवाई लेने जा रहे थे मासूम

Saharanpur Latest News: सहारनपुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सहंश्रा नदी के तेज बहाव में दो मासूम सगे भाई डूब गए. दोनों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

Advertisement
brothers drowned sahansara river
brothers drowned sahansara river
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 03:04 PM IST
Share

Saharanpur Hindi News/नीना जैन:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार की दोपहर एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने पूरे गांव को गम में डुबो दिया. सहंसरा नदी की तेज धारा में दो मासूम सगे भाई  हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए. घटना की खबर पूरे गांव में फैलते ही कोहराम मच गया. मृतक बच्चों के घर में मातम पसरा है, वहीं गांव में भी गमगीन माहौल है. बड़ी संख्या में ग्रामीण शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला जनपद की बेहट तहसील के गांव जैतपुर कलां की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी हसीब के दो बेटे  10 वर्षीय आहद और 8 वर्षीय सोहेल  शनिवार दोपहर अपनी मां की दवाई लेने पास के गांव बाकरपुर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें सहंश्रा नदी पार करनी थी, जो इन दिनों बरसात के चलते उफान पर है. जैसे ही दोनों भाई नदी पार कर रहे थे, अचानक तेज बहाव आ गया और दोनों उसमें बह गए.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों की मौत हो चुकी थी. 
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है.

यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि बरसात के मौसम में ऐसी नदियों पर सुरक्षा के उचित इंतजाम क्यों नहीं होते. स्थानीय प्रशासन से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों इस नदी पर पुल या वैकल्पिक रास्ते का अब तक निर्माण नहीं हुआ.

और पढे़ं: कोई बचाओ इन्हें...! राजस्थान-UP बॉर्डर पर गूंजी चीखें, पाइपलाइन की खुदाई में मिट्टी की ढाय गिरने से 4 की मौत
 

Read More
{}{}