नीना जैन/सहारनपुर: जिले में ईद- उल-अजहा से पहले शनिवार के दिन ऐसी घटना हुई जिसने गोलकोठी इलाके में तूफान मचा दिया. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां कुर्बानी के लिए लाई गई भैंस बेकाबू हो गई इसके बाद नजारा देखने वाला था. जिस रस्सी से भैंस बंधी थी उसे तोड़कर उसने पूरे इलाके में गजब तांडव मचाया. यह घटना शनिवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है.
बेकाबू भैंस से खत्ता खेड़ी इलाके में हड़कंप
यहां खत्ता खेड़ी इलाके में कुर्बानी के लिए लाई गई एक भैंस बेकाबू हो और अपनी रस्सी तोड़कर सड़क पर दौड़ पड़ी. सबसे पहले भैंस गोलकोठी स्थित साजन पैलेस में घुस गई और यहां उसने जमकर तोड़फोड़ मचाई. इतना नहीं नहीं जब लोगों ने भैंस पर काबू पाने की कोशिश की तो वो और ज्यादा उग्र हो गई. भैंस को पकड़ने के लिए लोग उसके पीछे-पीछे दौड़ रहे थे लेकिन भैंस थी कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. भैंस के इस तांडव से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, लोगों में डर का माहौल हो गया और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. इतना ही नहीं कॉलोनी के गेट बंद कर लिये ताकि भीड़ अंदर ना सके.
जो रास्ते में आया तोड़-फोड़ डाला
भैंस का आंतक यहीं नहीं रुका. गोलकोठी इलाके के बाद भैंस चिलकाना रोड होते हुए चाणक्यपुरी कॉलोनी में जा घुसी. चाणक्यपुरी कॉलोनी में भी भैंस ने कई गाड़ियों को तोड़फोड़ डाला. भैंस एक आलीशान मकान के ड्राइंगरू में घुस गई और वहां सब सामान चकनाचूर कर दिया.भैंस का आतंक कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गया. लोग अपने बच्चे और बुजुर्गों के साथ घरों में बंद हो गए.
ऐसे काबू में आई भैंस
लोग भैंस को काबू में करने के लिए रस्सी और डंडे लेकर चारो तरफ तैनात हो गए लेकिन वह काबू में नहीं आ रही थी. आखिरकार भैंस को काबू में करने के लिए एक दूसरा पशु वहां लाकर खड़ा किया गया, तब कहीं जाकर भैंस शांत हुई और उसे पकड़ा जा सका.
मौके पर पहुंची पुलिस
किसी ने इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया. साथ ही भैंस के मालिक को बुलाया गया. लोगों की मांग थी कि भैंस ने गाड़ियों में और घरों में जो तोड़फोड़ कर नुकसान किया है उसकी भरपाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया आदमखोर, वन विभाग कहता रहा- सियार है, 2 साल के मासूम को बनाया था शिकार