अंकित मित्तल/मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में इन दिनों एक अनोखा रेस्टोरेंट चर्चाओं में है. इसका नाम है – प्रधानमंत्री चाय वाला. छपार थाना क्षेत्र के सिसोना गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित इस रेस्टोरेंट ने न सिर्फ चाय प्रेमियों का ध्यान खींचा है, बल्कि यह मुसाफिरों के लिए एक नया सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है.
प्रधानमंत्री चाय वाला
मुज़फ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के सिसोना गांव में खुले इस रेस्टोरेंट के पीछे की कहानी भी उतनी ही खास है जितना इसका नाम. इस रेस्टोरेंट के मालिक हैं अभिषेक सिंह पवार, जो मूल रूप से जयपुर, राजस्थान से आते हैं. बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अभिषेक सिंह का झुकाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा की ओर रहा है.
मुसाफिरों के लिए सेल्फी पॉइंट बना रेस्टोरेंट
अभिषेक सिंह कभी चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम चलाते थे लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद उन्होंने अयोध्या में ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ नाम से रेस्टोरेंट खोला. लेकिन राम मंदिर निर्माण के चलते हुए भूमि अधिग्रहण में उनका रेस्टोरेंट चला गया. उन्होंने हार नहीं मानी, और अब उन्होंने 3 महीने पहले मुजफ्फरनगर में फिर से प्रधानमंत्री चाय वाला रेस्टोरेंट नाम से शुरुआत की है. चाय के साथ साथ ये रेस्टोरेंट मुसाफिरों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बन गया है.
10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की चाय
यहां पर आम से खास तक हर स्वाद के लिए कुछ खास है. यहां 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की खास चाय मिलती है. अभिषेक सिंह पवार का कहना है कि जब देश का प्रधानमंत्री एक चाय वाला बन सकता है, तो वह भी चाय के ज़रिए देश को जोड़ने का सपना देख सकते हैं.
यहां सिर्फ चाय नहीं, इस जगह का माहौल, दीवारों पर लगे नारे और तस्वीरें, सब कुछ एक विचारधारा को दर्शाते हैं. यहां देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और मेहनत की भावना हर कोने में दिखाई देती है. सड़क यात्रियों के लिए यह जगह सिर्फ पेट भरने की नहीं, बल्कि प्रेरणा लेने की भी बन गई है. अभिषेक सिंह पवार के इस प्रयास ने यह साबित कर दिया है कि सोच बड़ी हो तो कोई भी चाय वाला बन सकता है चर्चा का विषय. अभिषेक ने मुजफ्फरनगर के सिसोना में फिर खड़ा किया है सपनों का नया अड्डा – जहां सिर्फ चाय नहीं, एक विचार परोसा जाता है.