नीना जैन/ सहारनपुर: पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश से जिले में सैलाब-सा आ गया है. सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. यहां पानी के तेज बहाव से कई इलाकों में सड़कें टूटकर बह गईं. बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर है. नदी में गिरने वाले नालों में बारिश का पानी उलटा बहने लगा है.
बारिश के पानी ने मचाई तबाही
बरसाती नदियों ने किये बाढ़ जैसा हालात. कई लोग नदियों से बाहर बह रहे पानी में फंस गए हैं. लगातार बारिश के चलते जिले के मिर्जापुर क्षेत्र फतेहउल्लापुर के स्पोर्ट्स कॉलेज के पास बहने वाली नदी विकराल रूप ले चुकी है. नदी का पानी सड़क पर आ गया है. जानकारी के मुताबिक 6 कच्चे मकान बारिश से क्षेत्र में हुए जलभराव से ढह गए हैं. एक मकान की कच्ची दीवार ढह जाने से तीन बकरियों की मौत की भी खबर है. गांवों में नदियों के पानी ने घुसपैठ कर दी है. जिससे आम जनजीवन रुक गया है. पीने के लिए साफ पानी के भी लाले पड़ गए हैं क्योंकि पीने के पानी की पाइपलाइन एक जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई और ऐसे हालात में उसकी मरम्मत संभव नहीं है.
हिंडन नदी उफनाई, क्रेन बही
पानी ने सबसे ज्यादा तूफान हिंडन नदी में उठाया है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जोरदार बारिश का पानी गदरों और नालों के रास्ते हिंडन नदी में सैलाब जैसा हालात पैदा कर रहा है. एक जगह तो नाले पर बन रही पुलिया टूट गई और साथ ही काम में लगी क्रेन भी पानी के सैलाब में बह गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. पानी अपना रास्ता बनाते हुए 10 गांवों में घुस गया है. आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. लोग त्राहिमाम, त्राहिमाम कर रहे हैं.
शनिवार सुबह भी सहारनपुर में करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई. झांसी, आगरा, भदोही और रायबरेली समेत यूपी के 15 शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. झांसी में भी इतना बारिश हुई कि पानी सड़कों पर भर गया.
ये भी पढ़ें: मेरठ में गर्मी और उमस का टॉर्चर जारी, अगले 48 घंटों में बदल सकता है यूपी के कई जिलों का मौसम
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !