trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02831362
Home >>सहारनपुर

सहारनपुर में पत्‍नी को कम पड़ा पति का प्‍यार...घर जल्‍दी पहुंचा तो बीवी प्रेमी के साथ उड़ा रही थी गुलछर्रे

Saharanpur News: सहारनपुर की एक युवती तीन साल अपने मनपसंद लड़के से घर वालों से लड़कर शादी करती है. शादी के बाद प्रेमी के अलावा बीवी का किसी और से भी संबंध हो गया. आरोप है कि पत्‍नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jul 08, 2025, 04:36 PM IST
Share

नीना जैन/सहारनपुर : सहारनपुर के देवबंद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने बहू पर पांच दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को जहर देकर मार डाला है. 

तीन साल पहले सहारनपुर की लड़की से की थी लव मैरिज
डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी और उसकी कई बहनें सोमवार को कोतवाली पहुंची और अपनी ही भाभी पर प्रेमी संग मिलकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था. जिसने करीब तीन साल पहले देवबंद निवासी एक युवती से लव मेरिज की थी. इसके बाद वह उसके साथ देवबंद के ही एक मोहल्ले में कमरा किराये पर लेकर रहने लगा. दो जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया, लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा. नंदनी के मुताबिक, घर पहुंचने पर विशाल को पत्नी किसी गैर मर्द के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली. 

बिना किसी को बताए कर दिया अंतिम संस्‍कार
आरोप है कि इसके बाद भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में जहर देकर उसे मार दिया. बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. नंदनी ने बताया कि प्रेमी के साथ देखे जाने के बारे में तभी विशाल ने उसे फोन कर बताया भी था. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई. अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी. 

यह भी पढ़ें : मुझे इच्छामृत्यु की इजाजत चाहिए... पोस्टर लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा शख्स, वजह जानकर लोगों में मच गया हड़कंप!

यह भी पढ़ें : बाहर निकलो, भाग नहीं सकते... धड़ाधड़ होटल का दरवाजा पीटता रहा पति, फिर नजारा देखकर कांप उठे लोग!

Read More
{}{}