trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02858301
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Akhilesh on CM Yogi: काम न करने का रिकॉर्ड बनता तो योगी पहले नंबर पर होते... अखिलेश ने CM पर किया तीखा तंज

Akhilesh Yadav on CM Yogi Adityanath:  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे लंबे समय तक यूपी के मुख्यमंत्री बने रहने के रिकॉर्ड पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर काम न करने का रिकॉर्ड होता तो योगी ही अव्वल होते.   

Advertisement
akhilesh yadav on cm yogi adityanath
akhilesh yadav on cm yogi adityanath
Zee News Desk|Updated: Jul 28, 2025, 01:29 PM IST
Share

Akhilesh Yadav on Operation Sindoor: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने के रिकॉर्ड को खारिज कर दिया. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर काम न करने का रिकॉर्ड बनता तो योगी पहले नंबर पर होते. इसके अलावा उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और भारत की विदेश नीति पर सवाल किए. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए आतंकवाद, विदेश नीति की असफलता और शासन में पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की.

पी चिदंबरम का सवाल अखिलेश ने दोहराया

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार से जवाब मांगा और कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों की सटीक जानकारी जनता को नहीं दी गई. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या वाकई हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान से आए थे या इसमें घरेलू आतंकियों की भूमिका भी हो सकती है? अखिलेश ने जोर दिया कि बार-बार आतंकी घटनाएं होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने पूछा कि पिछले हमलों में शहीद हुए जवानों के बारे में भी पूरी जानकारी क्यों नहीं दी गई? आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?

...तो PoK हमारे पास ही होता

अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की और कहा कि हम सेना के साहस और पराक्रम को सलाम करते हैं. अगर उन्हें और मौका मिलता तो शायद PoK भी हमारे पास होता. पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते खत्म करने की बात कहने के बावजूद एशिया कप में दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट मैच होने पर अखिलेश ने विदेश नीति की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति असफल रही है. भारत का सम्मान कई देश करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर कोई हमारे साथ खड़ा नहीं होता.

चीन का सामना करने के लिए 10 साल का प्लान बने

उन्होंने चीन के साथ व्यापार पर भी सवाल उठाए और कहा कि भारत चीन को इतना व्यापार दे रहा है, फिर भी हमारी सीमाओं पर खतरा बरकरार है. सरकार को 10 साल का कार्यक्रम बनाना चाहिए, जिसमें चीन का सामान भारत में न आए. जैसे नोटबंदी और कोविड में थाली बजाने जैसे अभियान चले, वैसे ही स्वदेशी को बढ़ावा देने का अभियान शुरू हो.

यूपी में विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड कोई उपलब्धि नहीं है. अगर काम न करने का रिकॉर्ड बनता, तो योगी जी पहले नंबर पर होते. उन्होंने 'डबल इंजन' की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है और जनता को इसका पता नहीं है.

पाकिस्तान नहीं, चीन है असली खतरा

अखिलेश ने जनता से जागरूक रहने और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से खतरा है, लेकिन असली खतरा चीन से है और सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार से पारदर्शिता दिखाने और जनता को सच बताने की जिम्मेदारी पर जोर दिया.

Read More
{}{}