trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02593584
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Rajpal Yadav Passes Away: नहीं रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव, समाजवादी कुनबे में शोक की लहर

Rajpal Yadav Passes Away: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. पढ़िए

Advertisement
Rajpal Yadav Passes Away
Rajpal Yadav Passes Away
Pooja Singh|Updated: Jan 09, 2025, 08:45 AM IST
Share

Rajpal Yadav Passes Away: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज तड़के 4 बजे उनका निधन हुआ है. पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजपाल सिंह यादव के निधन पर सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख जताया.  

रामगोपाल यादव ने जताया दुख
सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं अत्यंत दुख के साथ  ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव  में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे  और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !

लंबे समय से बीमार थे राजपाल यादव
जानकारी के मुताबिक, पिछले लंबे समय से राजपाल यादव बीमार थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन गुरुवार तड़के वो जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद पूरे समाजवादी  कुनबे में शोक की लहर है. उनके घर पर सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला जारी है. आज राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को गुरुग्राम से उनके पैतृक गांव सैफई लाया जाएगा. जहां उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. 

कौन थे राजपाल यादव?
आपको बता दें, अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पांच भाई थे. इन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव का नाम आता है. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे और शिवपाल यादव से बड़े थे. राजपाल के बेटे अंशुल भी राजनीति में एक्टिव हैं. अंशुल लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति रही. 2005 में प्रेमलता ने राजनीति में कदम रखा था. वो यादव परिवार की पहली महिला थी, जो राजनीति में आईं.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025​: दिन में सभी अखाड़ों का भ्रमण और रात में संतों संग भोजन, जानें CM योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Read More
{}{}