अमरोहा/विनीत अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. गजरौला में ट्रक पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई है जिसमें ड्राइवर की जलकर मौत हुई है. इसके अलावा इस हादसे में पास बनी अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कहां हुआ हादसा
यह हादसा गजरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुमराला चौकी के पास हुआ, जब ट्रक गजरौला से धनोरा की ओर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक एक तेज़ रफ्तार ट्रक पलटने के बाद हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और उसमें भयंकर आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से पास बनी हुई कई अस्थाई दुकानें भी आग की लपटों में घिर गईं और देखते ही देखते जलकर राख हो गईं.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे की वजह से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा.