Sambhal Latest News/सुनील सिंह: संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस सीओ अनुज चौधरी की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया. ‘योगी के सिंघम’ के नाम से मशहूर सीओ अनुज चौधरी ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए तेज आवाज में बज रहे दो डीजे को मौके से हटवाकर वापस भेज दिया.
जुलूस के दौरान पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आई. सीओ अनुज चौधरी खुद फोर्स के साथ जुलूस के साथ-साथ चलकर निगरानी करते रहे. दोनों ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. इस बार जुलूस में योगी सरकार की गाइडलाइन का असर भी देखने को मिला. पहली बार 10 फीट से कम ऊंचाई वाले ताज़िए जुलूस में शामिल किए गए. हालांकि, गाइडलाइन के बावजूद नाबालिगों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगाया जा सका. कई स्थानों पर ताजियों पर चढ़े नाबालिग भी नजर आए.
गौरतलब है कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में नाबालिगों की ताजियों पर चढ़ने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन इसका पालन नहीं होता दिखा. चंदौसी थाना क्षेत्र की इस कार्यवाही को स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और सख्ती के रूप में देखा जा रहा है. सीओ अनुज चौधरी की कार्यशैली की लोग सराहना कर रहे हैं.
किसी को नियम तोड़ने नहीं दूंगा... होमगार्ड ने डीएम-एसएसपी का रास्ता रोका, फिर देखने लायक था नजारा