Sambhal Accident: संभल में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. दो अन्य लोगों का उपचार चल रहा है. भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने मरने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वहीं, सीएम योगी ने भी दुख प्रकट किया है. योगी सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देगी.
बारात ले जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी बोलेरो
दरअसल, शुक्रवार शाम थाना जुनावई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई थी. सभी बोलेरो सवार संभल के ग्राम हरगोविंदपुर के रहने वाले थे. वे बदायूं के बिल्सी में बारात लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई और पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार दूल्हे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
मरने वालों की संख्या 8 हुई
वहीं, घायल 5 लोगों को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही तीन और लोगों की मौत हो गई. इसमें रवि, कोमल और मधु शामिल हैं. इस भीषण सड़क हादसे में अब तक कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा घटनास्थल पहुंचे. बोलेरो में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत करके गाड़ी से बाहर निकाला गया.
पीएम मोदी और सीएम योगी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "संभल, उत्तर प्रदेश में दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें : Sambhal News: संभल में बारात जा रही बोलेरो कार दीवार से टकराई, दूल्हे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें : अमरोहा में तेज रफ्तार ट्रक पलटा, हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद लगी आग में जिंदा जला ड्राइवर, कई दुकानें भी जलकर खाक