trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02844187
Home >>Sambhal

बाबू एक बार मिलना चाहता हूं... नाबालिग पीड़िता से दरोगा की अश्लील चैट वायरल, वीडियो कॉल में की गंदी बातें

Rampur News: रामपुर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाने में दरोगा ने उससे कार्रवाई के नाम पर अश्लील हरकतें कीं. दरोगा ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लेकर उससे अश्लील चैट और वीडियो कॉल किए. सोशल मीडिया पर यह चैट वायरल हो गई है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jul 17, 2025, 05:41 PM IST
Share

Rampur News/सईद अमीर: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से अश्लील व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो जांच के नाम पर दरोगा ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह उसे अश्लील मैसेज भेजने और वीडियो कॉल करने लगा. चैट में दरोगा, युवती को देर रात मिलने के लिए भी दबाव बना रहा था. परेशान होकर पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से लिखित शिकायत की.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला जिले के मिलक क्षेत्र के भैसौड़ी गांव की बताई जा रही है. जहां पर पीड़िता की मां के मुताबिक, उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत 8 जुलाई को मिलक कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद हल्का दरोगा उदयवीर सिंह ने पीड़िता का नंबर ले लिया और पूछताछ के बहाने अकेले में बातचीत की. आरोप है कि उसी रात दरोगा ने पीड़िता को चार बार कॉल किया और वीडियो कॉल पर गंदी बातें कीं. उसने कहा कि नहीं बाबू तुम्हें नहीं मरने दूंगा.   बाबू एक बार मिलना चाहता हूं,  फिर लिखा कि जब तक मेरा साथ है कोई कुछ नहीं कह सकता. 

दरोगा के अश्लील संदेश
व्हाट्सएप चैट में दरोगा पीड़िता से बार-बार मिलने की जिद कर रहा था. उसने लिखा - "बाबू, एक बार मिल लो ना... रात में बात करेंगे...". इस तरह की कई गंदी बातें दरोगा ने भेजीं, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.

सबूत मिटाने के लिए भेजा सिपाही
आरोप यह भी है कि दरोगा की करतूत सामने आने के बाद उसने हल्के में तैनात सिपाही को पीड़िता के घर भेजा. वहां सिपाही ने पीड़िता का फोन लेकर व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल डिलीट कर दीं और दोनों मां-बेटी को धमकी भी दी.

एसपी का बयान
एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मामला गंभीर है. प्रथम दृष्टया दरोगा की भूमिका संदिग्ध लग रही है. शिकायत के आधार पर दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.

और पढे़ं:  पूजा-पाठ छोड़ नमाज-रोजा रखती है.... शिक्षिका बहू को लेकर सास ने कही बड़ी बात, फिर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Read More
{}{}