संभल/सुनील सिंह: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले में SDM कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया है .SDM कोर्ट सपा सांसद वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले 11 अगस्त को आदेश जारी करेगी. सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने SDM कोर्ट के 2 बार अवसर देने के बावजूद अपने आवास का संशोधित नक्शा कोर्ट में पेश नहीं किया, जिससे नाराज एस डी एम कोर्ट ने सपा सांसद वर्क की और से पेश की गईं आपत्ति भी खारिज कर दी है.
वकील ने नहीं किया कोर्ट में आवास का संशोधित नक्शा पेश
संभल सदर तहसील के एस डी एम विकास चंद्र ने जानकारी देकर बताया ,सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के दीपा सराय स्थित आवास के अवैध निर्माण का मामला SDM कोर्ट में विचाराधीन था. आवास के अवैध निर्माण के मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को आवास का संशोधित नक्शा पेश करने के लिए दो अवसर दिए गए थे, लेकिन सपा सांसद के वकील की और कोर्ट में आवास का संशोधित नक्शा पेश नहीं किया गया.
आवास के अवैध निर्माण के मामले में आदेश सुरक्षित
इस मामले में बीते सोमवार को कोर्ट में सुनवाई की गई. सुनवाई के बाद आवास के अवैध निर्माण के मामले में आदेश सुरक्षित कर लिया गया है ,जिसे 11 अगस्त को जारी किया जाएगा. इस मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के वकील की और से पेश की गई आपत्ति को भी खारिज कर दिया गया है.