trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826958
Home >>Sambhal

Sambhal News: संभल में बारात जा रही बोलेरो कार दीवार से टकराई, दूल्‍हे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Sambhal Accident: संभल में शुक्रवार देर शाम बारात लेकर निकली बोलेरो कार एक कॉलेज की दीवार से टकरा गई. हादसे में बोलेरो में सवार दूल्‍हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार अन्‍य लोग घायल हो गए. 

Advertisement
Sambhal Accident
Sambhal Accident
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 11:41 PM IST
Share

Sambhal Accident: संभल में शुक्रवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. जुनावई क्षेत्र में बारात जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से जाकर टकरा गई. हादसे में दूल्‍हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्‍चे और एक महिला भी शामिल है. हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बारात में जा रही तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई 
बताया गया कि संभल स्थित चंदौसी के गुन्नौर के जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सूरज की बारात बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र में जा रही थी. दूल्‍हा समेत 10 लोग बोलेरो कार में सवार थे. जैसे ही बोलेरो कार जुनावई पहुंची अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज के दीवार से टकरा गई. हादसे में दूल्हा सूरज, उसकी भाभी आशा और आशा की बेटी ऐश्वर्या, बालक विष्णु और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. 

हादसे के समय कार में सवार थे 14 लोग 
एसपी संभल दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि शाम सवा सात बजे एक तेज रफ्तार नई बोलेरो कार बेकाबू होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकराई गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया, लेकिन दूल्‍हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. अन्य चार की हालत गंभीर है, जिन्हें रेफर किया गया है. हादसे के समय कार में 14 लोग सवार थे. 

तेज रफ्तार हादसे की बताई जा रही वजह
बताया गया कि बारात में शामिल 9 गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं. इनमें गांव के अन्य लोग और रिश्तेदार सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुनावई से निकलते ही जनता इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और कालेज की दीवार से जोरदार टक्कर हो गई. तेज स्‍पीड के कारण यह हादसा हो गया. 

 

यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर बैठा था पूरा परिवार... मौत से चंद कदम पहले देवदूत बनकर पहुंची GRP की टीम, वजह सुनकर कांप उठे लोग!

यह भी पढ़ें :  112 KM लंबी, 171 गांवों का दायरा...संभल में 5 नदियों को नया जीवन देने के लिए योगी की बड़ी सौगात

Read More
{}{}