trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02857448
Home >>Sambhal

Sambhal News: जामा मस्जिद के पास बड़ी खोज, संभल में मिले दो और प्राचीन महाकूप

Sambhal News: संभल का जामा मस्जिद एक बार फ‍िर चर्चा में आया गया है. संभल जामा मस्जिद के पास दो प्राचीन महाकूप मिलने से हड़कंप मच गया है. डीएम ने महाकूप को संरक्षित करने का आदेश दिया है. 

Advertisement
Sambhal Jama Masjid
Sambhal Jama Masjid
Zee Media Bureau|Updated: Jul 27, 2025, 06:30 PM IST
Share

सुनील सिंह/संभल: यूपी का संभल एक बार फ‍िर सुर्खियों में आ गया है. संभल जामा मस्जिद से महज 200 मीटर दूर दो प्राचीन कूप और मिले हैं. जामा मस्जिद स्थल से कुछ ही दूरी पर मिले इन प्राचीन कूपों के नाम वायु महाकूप और यमदग्नि महाकूप बताए जा रहे हैं. प्राचीन महा कूपों के मिलने की जानकारी के बाद डीएम राजेंद्र पेंसिया ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ कूपों का निरीक्षण कर उनके मिलने की पुष्टि की है. 

जामा मस्जिद के पास मिले दो और प्राचीन कूप
बता दें कि संभल में 68 तीर्थ स्थल और 19 महाकूपों के होने से तीर्थ नगरी भी कहा जाता है, लेकिन संभल में विशेष समुदाय लोगों के बाहुल्य की वजह और देखरेख के अभाव में अधिकांश तीर्थस्थल और कूप जर्जर हो गए या उनको छिपा दिया गया है, लेकिन अब जिला प्रशासन संभल के पौराणिक और ऐतिहासिक सनातन वैभव को पुन: वापस लाए जाने के लिए लुप्त हो गए तीर्थ स्थलों और कूपों की खोज के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत जिला प्रशासन की टीम अधिकांश तीर्थ स्थलों और लगभग 8 महाकूपों को खोज चुकी है. इनके जीर्णोद्वार का काम लगातार चल रहा है. 

आध्यात्मिक पर्यटन तीर्थस्थल के रूप में विकस‍ित हो रहा संभल  
जिला प्रशासन के इसी अभियान के दौरान अब जामा मस्जिद स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर दो प्राचीन कूप वायु महाकूप और यमदग्नि महा कूप मिले हैं. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिला प्रशासन संभल में तीर्थ स्थलों की खोज और पहचान के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसी अभियान के दौरान संभल में दो कूप और मिले हैं. इनके नाम वायु महा कूप और यमदग्नि महा कूप हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सभी तीर्थ स्थलों और कूपों को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. संभल को आध्यात्मिक पर्यटन तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करने करने के लिए 250 करोड़ की महा योजना तैयार की गई है. 

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम, गुंडे-मवाली ज्यादा दिख रहे हैं... सपा विधायक का विवादित बयान

यह भी पढ़ें :  Sambhal Accident Update: संभल सड़क हादसे में मरने वालों की संख्‍या 8 हुई, मृतकों के परिजनों को 7 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान

Read More
{}{}