Sambhal Hindi News/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल से रिश्तों को कलंकित करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया. यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की, बल्कि अपने ही मासूम बच्चों को भी ज़हर देकर मारने का प्लान बना डाला. लेकिन वक्त रहते पुलिस की सक्रियता ने एक भयानक वारदात को टलने से बचा लिया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर पीड़ित गोपाल मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी नैना शर्मा का गांव के ही रहने वाले युवक आशीष मिश्रा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नैना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले 30 जून की रात को दूध में ज़हर मिलाकर मुझे और बच्चों को पिलाने की कोशिश की. लेकिन जब दूध से सल्फास जैसी गंध आई और मैं दूध पीने से मना कर दिया.
आधी रात में चाकू लेकर घर में घुसे, सोते पति पर किया हमला
2-3 जुलाई की रात, प्रेमी आशीष मिश्रा, नैना की मदद से आधी रात को घर में घुस आया. दोनों ने मिलकर सोते हुए गोपाल की हत्या का प्रयास किया. पहले उसका मुंह दबाया गया और फिर चाकू से सीने पर वार किया गया. चाकू तकिए को चीरते हुए सीने तक पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि जान बच गई.
चीख-पुकार मचते ही भागे दोनों, फिर हुई गिरफ्तारी
चीख-पुकार सुनकर घरवाले जाग गए, जिसके बाद नैना और आशीष मौके से फरार हो गए. गोपाल ने तुरंत बहजोई थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पहले भी कर चुकी थी जानलेवा कोशिश
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला इससे पहले भी पति को दूध में ज़हर मिलाकर मारने की कोशिश कर चुकी थी. वहीं आशीष मिश्रा ने भी पहले दो बार गोपाल की हत्या की कोशिश की थी.
पुलिस का बयान
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी महिला और उसका प्रेमी घटना के बाद भागने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
और पढे़ं:
साहब! हमें बचा लीजिए... शादी के बाद दुल्हन ने मचाया बवाल, थाने पहुंचा दूल्हे समेत पूरा परिवार