trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02082854
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Shamli News: क्रिकेट खेलते हुए नौजवान की मौत, बॉलिंग करते वक्त आया हार्ट अटैक

Shamli News: जनपद शामली में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत हो गई, हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत. इससे पहले नोएडा में भी हो चुका है ऐसा ही हादसा. जानें क्या है पूरी खबर....  

Advertisement
Shamli News
Shamli News
Sandeep Bhardwaj|Updated: Jan 28, 2024, 03:07 PM IST
Share

Shamli: देशभर में युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय है. ताजा मामला शनिवार 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के से आया है. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में क्रिकेट खेलते वक्त एक नौजवान की मौत हो गई. जबकि इससे पहले भी इसी तरह का हादसा नोएडा और मध्य प्रदेश में भी हुआ था. नौजावनों की हार्ट अटैक की वजह से लगातार मौत होने की खबर आ रही है. शामली के आदर्श मंडी थाना इलाके के विवेक विहार में क्रिकेट मैच के खेलने के दौरान बॉलिंग करते वक्त पिच पर ही बॉलर की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बॉलर गेंद फेंकने के लिए दौड़ते वक्त पिच पर हांफने लगे.  फिर, लड़खड़ाकर बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े. साथी में से कुछ खिलाड़ियों ने सीपीआर दिया लेकिन रिस्पांस नहीं हुआ.  इसके बाद उन्हें तुरंत सहारनपुर गंगा अमृत हॉस्पीटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  मरने वाले का नाम कुलदीप वर्मा है, जिनकी उम्र महज 28 साल थी. साथ ही वो शामली के विवेक विहार में सर्राफा व्यापारी के तौर पर काम करते थे.

ये खबर भी पढ़ें- Bihar Politics News: नीतीश कुमार ने राज्यपाल की सौंपा इस्तीफा, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह होंगे बिहार के डिप्टी सीएम

दोस्त ने दी जानकारी
आदर्श और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पास के वीवी पीजी कॉलेज में शनिवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उनके एक दोस्त अक्षय वर्मा ने बताया कि कुलदीप सुबह अपने वक्त पर खेलने के लिए हमारे साथ आए थे. मैच शुरू होने के बाद कुलदीप बॉलिंग कर रहे थे. अचानक लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़े. जबकि कुलदीप मैच शुरू होने पहले बिल्कुल ठीक थे. अंदाजा भी नहीं लगा कि उनकी तबीयत खराब है, सब कुछ अचानक से हुआ.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नोएडा में 10 जनवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान पेशे से एक आईटी इंजिनीयर जिसका नाम विकाश नेगी था, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई थी. शुरुआती रिपोर्ट में पता चला था कि नेगी को कोविड आ था, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट और हेल्दी थे. साथ ही वह खुद को फिट रखने के लिए छुट्टी में क्रिकेट खेलते थे.

Read More
{}{}