राजीव शर्मा/बहराइच: जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसे में तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई. सरयू नहर के किनारे बने एक गहरे गड्ढे में फिसलने से यह हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की जान चली गई. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजन कर रहे थे धान की रोपाई और बच्चे डूब गए
घटना पुरैना बाजार ग्राम की है, जहां 8 वर्षीय जैनुल्लाह पुत्र मुंगरे, 10 वर्षीय दस्तगीर और 6 वर्षीय मोहम्मद आलम पुत्र सलमान की डूबने से मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, सभी लोग पास के सुजानडीह गांव में खेतों में धान की रोपाई करने गए थे. बच्चे भी साथ थे और खेलते-खेलते सरयू नहर के पास जा पहुंचे.
नहर चौड़ीकरण के चलते वहां गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बरसात का पानी भर गया था. बच्चे खेलते-खेलते उसी गड्ढे में उतर गए और डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सूचना पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. तीनों बच्चों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
पुलिस कर रही जांच
विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई दस्तगीर और मोहम्मद आलम शामिल हैं, जबकि तीसरा बच्चा जैनुल्लाह है. तीनों पुरैना बाजार गांव के निवासी हैं.
वहीं, एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यह हादसा नहर चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरने के कारण हुआ है. जांच की जा रही है कि कहीं इस गड्ढे के आसपास सुरक्षा के इंतजाम में लापरवाही तो नहीं बरती गई थी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !