trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02814008
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Ramnagar News: बाघिन ने बंदर को बनाया निवाला, कैद हुआ हैरान कर देने वाला नजारा, देख नहीं होगा यकीन!

Ramnagar Wildlife Viral News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला टूरिज्म जोन में बाघिन ने बंदर को अपना शिकार बना लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ramnagar News
Ramnagar News
Pooja Singh|Updated: Jun 24, 2025, 12:39 PM IST
Share

Ramnagar News, सतीश कुमार: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला टूरिज्म जोन का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 13 जून के आसपास का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक बाघिन बंदर का शिकार करते नजर आई. स्थानीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद किया था. यह पूरी घटना ढिकाला के सांभर रोड की है.

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक बंदर जमीन पर बैठकर लगातार अलार्म कॉल कर रहा था. तभी झाड़ियों में छिपी एक बाघिन ने अचानक अटैक कर दिया. फिर देखते ही देखते बंदर को अपने मुंह में दबोच लिया. बाघिन शिकार को लेकर जंगल की ओर चली गई. 

मौकापरस्त शिकारी है बाघिन
दीप रजवार बताते हैं कि आमतौर पर बंदर या लंगूर का शिकार गुलदार यानी तेंदुआ करता है, क्योंकि वह फुर्तीला होता है और पेड़ों पर चढ़ने में माहिर होता है, लेकिन यह पहली बार नहीं है. जब बाघ ने शिकार किया. बाघ मौकापरस्त शिकारी होता है और जब उसे सही मौका दिखता है, तो वह भी बंदर जैसे शिकार को नहीं छोड़ता.

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता
दीप का कहना है कि यह वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि अक्सर बाघ को हिरण, सांभर या जंगली सुअर जैसे बड़े जानवरों का शिकार करते हुए देखा जाता है. बंदर जैसे फुर्तीले जानवर का शिकार करना और वह भी इतने नजदीक से कैमरे में कैद होना, एक दुर्लभ अनुभव है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ गतिविधियां हमेशा से रोमांच और रहस्य से भरी है. ऐसे दृश्य न केवल प्रकृति के संतुलन को दर्शाते हैं. बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता भी बढ़ाते हैं. 

यह भी पढ़ें: हमें माफ कर दीजिए...स्पाइडर-मैन और टेडी बियर की रील ने पहुंचाया हवालात, पुलिस ने दिखाया असली एक्शन!

Read More
{}{}