Actress Poonam Pandey is alive: एक्ट्रेस व मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी कर खुद इसकी जानकारी दी है. वीडियो में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति 'जागरूकता' करने का दावा किया है.
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी थी 'मौत की झूठी' खबर
गौरतलब है कि बीते दिन उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की गई थी. जिसमें लिखा था, “यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली. दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे. हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे.” यह खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड था.
कई बड़े सेलिब्रिटी ने दी थी श्रद्धांजलि
कंगना रनौत समेत कई बड़े सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था. वहीं, कुछ ने प्रैंक और अकाउंट हैक होने की आशंका जताई थी.